पत्नी की समग्र आई डी डिलीट कर बताया मृतक और गाजर मे कर दिया जीवित
HNS24 NEWS September 12, 2020 0 COMMENTSअरुण गुप्ता : सीधी : सीधी जिला पंचायत के दामन पर कई एसे दाग लग चुके है जिससे पूरी फिजा दागदार हो चुकी है। लेकिन ये दाग ऐसे दाग है जो अधिकारियों और यहा के कुछ चन्द चहेतो ने लगाये है।लेकिन यह शिलशिला यही नही थमा रहा अब रोजगार सहायक भी जिला व जनपद पंचायत को दागदार कर रहे है।बताते चले कि मामला कुसमी जनपद कुसमी जुडा है।जहां शंकरपुर के रोजगार सहायक श्रीकांत शुक्ला ने अपनी पत्नी को अपने ग्राम पंचायत शंकरपुर मे मृत साबित कर कुसमी की अन्य ग्राम पंचायत गाजर मे जिन्दा कर किये हुये है।जिसकी भनक यहां खण्ड अधिकारियो को एक बार हुयी थी तब वह अपने रिकार्ड तो दुरस्त कर लिये है।लेकिन जी आर एस के गल्ती को नजर अंदाज करते ही जा रहे है।जिसका सीधा असर गाजर के आंगनवाडी कार्यकर्ता पद पर पडा है।वहा के निवासी की कार्यकर्ता पद पर नियुक्ति नही मिल पाई है।शिकायत के बाद भी अधिकारी कार्यवाही से परहेज कर रहे है जिससे साफ सावित हो रहा है कि महिला वाल विकाश विकाग के अधिकारी समेत जिम्मेदार सभी अधिकारियो के बीच खासा घूसखोरी चली होगी ऐसा हम नही बल्कि क्षेत्रिये जनता मान कर बैठी हुयी है।लेकिन अधिकारियो पर इसका कोई असर नही पड रहा है।
शंकरपुर पंचायत मे आई डी से हुआ छेडछाड
बताते चले कि कान्त शुक्ला स्वयं शंकरपुर पंचायत के जी आर एस है।उन्होने स्वयं अपनी ही पंचायत मे अपनी ही पत्नी बंदना शुक्ला की आई डी क्रं.30731449को दिनांक 19/2/2019 डिलीट करते हुये मृतक बताया एवं गाजर पंचायत मे इसी आई डी को अपने पिता के समग्र परिवार आई डी 20572653मे फर्जी जुडवाकर गाजर आंगनवाडी की नौकरी दिलवा दी है।जिसका विरोध एवं शिकायत एसडीएम कुसमी के यहा एवं महिला वाल विकाश अधिकारी कुसमी के पास शिकायतकर्ताओ ने दी है मगर अधिकारियो की कार्यवाही विवेचना तक ही सीमित है।ऐसे मे यदि कही बडी बात निकलकर सामने आती है तो खण्ड अधिकारियो की जिम्मेदारी मानी जा सकती है।क्योकि सब जानकारी होते हुये भी किसी तरह की कार्यवाही वो नही कर रहे है।
विधायक तक पहुची है शिकायत
गाजर पंचायत मे कार्यकर्ता पद मे आवेदन करने वाली आवेदिका द्वारा धौहनी विधायक कुंवर सिहं टेकाम को पत्र दी है जिस पर विधायक द्वारा भी कार्यवाही के लिये एसडीएम कुसमी को मार्क किया है।जिस पर जल्द कार्यवाही का भरोषा एसडीएम आर.के सिन्हा द्वारा आवेदिका को दिया गया है।लेकिन समग्र आई डी पर छेडछाड करने वाले जी आर एस पर जनपद कार्यालय कोई कार्यवाही करता है या नही या फिर जिला से इस संवंध मे पत्र जारी होते है तो अगले खबर मे प्रकाशित किया जायेगा।
गाजर पंचायत मे नही है नाम
आपको बताते चले कि कार्यालय ग्राम पंचायत गाजर के पत्र क्रं. 23दिनांक 17/2/2020मे पंचायत ने स्पष्ट उल्लेख किया है कि
श्रीमती वंदना शुक्ला पिता श्री कांत शुक्ला ग्राम पंचायत गाजर में परिवार समग्र आईडी क्रमांक 2057 2653 के मुखिया लक्ष्मण प्रसाद शुक्ला है जिसकी पुत्री की सदस्य आईडी 102372836 है। जो वर्तमान में विवाह उपरांत अन्यत्र स्थानांतरित है।एवं अलग समग्र आई डी क्रं.307331449बंदना शुक्ला के नाम से गाजर पंचायत मे नाम उपलब्ध नही है।यही नही कुछ दिनो पूर्व एक यादव की आईडी डिलीट कर उसे मृत घोषित कर दिया था जिससे उस यादव को निराश्रृत पेंशन मिलना बन्द हो गया था शिकायत के बाद जनपद पंचायत कुसमी द्वारा रोजगार सहायक श्रीकांत शुक्ला को र्टर्मिनेट कर दिया गया था।यह दूसरा मौका है जब रोजगारसहायक शंकरपुर श्रीकांत शुक्ला ने संजीवनी विद्या का उपयोग करते हुए अपनी पत्नी की आईडी के साथ छेडखानी की गई है।देखना दिलचस्प यह होगा कि कुसमी के अधिकारी कर्मचारी विवेचना कब तक करते है और क्या निर्णय देते है।