प्रोजेक्ट लगाने हेतु 25 करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला अंर्तराज्यीय आरोपी पुलिस की गिरफ्त में : थाना प्रभारी रमाकांत
HNS24 NEWS September 9, 2020 0 COMMENTSरायपुर : राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि प्रार्थी आयूश अग्रवाल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह सोनाल्को एक्सटेन्शन प्राईवेट लिमिटेड में डायरेक्टर है जो एल्यूमिनियम एवं यूपीव्हीसी. का व्यापार करता है। प्रार्थी अपने पिता के साथ अहमदाबाद गये वहां पर मुकेश पाण्डेय उर्फ स्वामी जी से मुलाकात की। मुकेश पाण्डेय ने प्रार्थी को प्रोजेक्ट लोन की जानकारी दी प्रोजेक्ट लोन के लिए कुछ दस्तावेज लिये और इसके तहत डेयरी प्रोजेक्ट के लिए 25 करोड़ का लोन एक शिष्य गिरीराज सिंह की कंपनी पूरब पश्चिम कृषि प्राईवेट लिमिटेड से होगा और 30 लाख इन्स्योरेन्स बतौर देने होंगे। मुकेश पाण्डेय ने अपने एक शिष्य विराज सिंह से मिलवाया जिसे होटल रमाडा का शेयर होल्डर बताया गया। दिनांक 16.01.2018 को 20,00,000/- अक्षरी बीस लाख रूपये मुकेश पाण्डेय के खाता क्रमांक 235701000010763 इंडियन ओव्हरसीज बैंक मुड़का न्यू दिल्ली में डाला। इसके बाद दिनांक 25.01.2018 को 10,00,000/- अक्षरी दस लाख रूपये पुनः उसी खाते में जमा करवाया। कुछ दिनों बाद मुकेश कुमार पाण्डेय द्वारा प्रार्थी को दिल्ली बुलाया गया जहां लोन स्वीकृत होने की बात बताते हुए 3 करोड़ का पहले स्टालमेंट का एक चेक दिया, लेकिन यह बोला गया कि जब दिनांक बतायेंगे तब यह चेक बैंक में लगाना। बार-बार पूछते हुए चेक लगाने का डेट बढ़वाते रहे। इस प्रकार प्रार्थी उसके पिताजी एवं एक अन्य रिश्तेदार के साथ पुनः दिल्ली गये जहां मुकेश पाण्डेय ने गिरीराज की कोठी सैनिक फार्म में गिरीराज से मिलवाया। गिरीराज ने आश्वासन दिया कि कुछ कारणवश सयम लग रहा है आपको रूकना पड़ेगा, आपका लोन निश्चित मिल जायेगा। तब प्रार्थी वापस रायपुर आ गये। स्वामी जी लगातार चेक लगाने की बात चलती रही लेकिन मुकेश पाण्डेय सयम टालते रहे। कई महिने निकलने पर प्रार्थी को शक हुआ और मुकेश पाण्डेय से कहा कि पैसा लौटा दीजिये तब मुकेश पाण्डेय ने अपनी जमीन बेचकर पैसा वापस करने की बात कही। प्रार्थी को दिल्ली बुलाकर 10-10 दिन इंतजार करवाया उसके बाद एक एक करके प्रार्थी के नंबरों को ब्लाॅक कर दिया जिससे अब कोई बातचीत नहीं हो पा रही है। इस प्रकार लोन दिलाने के झांसे मे लेकर 30 लाख रूपये की ठगी कर धोखाधड़ी किया गया है जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 227/2019 धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
SSP अजय यादव द्वारा कोरोना के दौरान लगातार बढ़ रहे सायबर क्राईम को देखते हुए ASP अपराध को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिस पर अति0 पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा सायबर एवं थाना पण्डरी की विशेष टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी कर तत्काल गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उक्त घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत जानकारी लिया गया एवं प्रार्थी के द्वारा उक्त सभी खातों जिसमें ठगी के रकम जमा करवाये गये थे की जानकारी एकत्रित किया गया। उक्त जानकारी के आधार पर तकनीकी विश्लेषण कर आरोपियों के ठिकानो का पता लगाया गया जिस पर टीम को आरोपियों के दिल्ली में होने की जानकारी प्राप्त हुई जिस आधार पर टीम को दिल्ली रवाना किया गया। टीम द्वारा दिल्ली में लगातार एक सप्ताह तक कैम्प कर आरोपियों के संबंध में बारीकी से जानकारी जुटाई और आरोपी गिरीराज सिंह को चिन्हाकित कर उसे नेबसराय साउथ दिल्ली से पकड़ा गया। आरोपी इतना शातिर था कि पुलिस के आने की भनक लगने पर बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद टीम द्वारा पकड़ा गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने लोन की प्रोसेसिंग के लिए प्रार्थी से लिये गये रकम 30 लाख को दुबई और सिंगापुर की कंपनी में लोन दिलाने के लिए जमा कर दिया है तथा आरोपी के खाते में कोई भी रकम शेष नहीं है आरोपी द्वारा शातिर तरीके से स्वयं अपने खाते में रकम ट्रांसफर नहीं कराकर आरोपी मुकेश पाण्डेय के खाते में 30 लाख रूपये जमा कराया गया था जिसमें से 15-15 लाख रूपये दोनो आरोपियों ने आपस में बांट लिये। आरोपी को कल दिनांक 08.09.2020 को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड हेतु चीफ महानगर मजिस्ट्रेट साउथ साकेत न्यायालय दिल्ली में पेश किया गया जहां पर आरोपी के उम्र को देखते हुए माननीय न्यायालय द्वारा ट्रांजिट बेल स्वीकृत किया गया तथा सात दिवस के अंदर एसीजेएम रायपुर में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है। आरोपी मुकेश पाण्डेय की पता तलाश हेतु टीम द्वारा लगातार दबिश दी गई है परंतु मुकेश पाण्डेय की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी टीम द्वारा लगातार दिल्ली में रहकर आरोपी की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीः- गिरीराज सिंह रहेल पिता लेखराज सिंह उम्र 61 वर्ष निवासी फारेस्ट लेन सैनिक फार्म मकान नंबर 09/24 थाना नेबसराय साउथ दिल्ली।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल