निगम एमआईसी की बैठक में दानवीर भामाषाह वार्ड में जलभराव की समस्या दूर करने विभिन्न क्षेत्रों में कव्हर्ड नाली एवं पुलिया निर्माण हेतु 1 करोड़ 64 लाख के प्रस्ताव के संबंध में निर्देष
HNS24 NEWS August 5, 2024 0 COMMENTSरायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में नगर निगम मेयर इन काउंसिल की बैठक मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल पर सभाकक्ष में आयुक्त अबिनाष मिश्रा, एमआईसी सदस्य सर्वश्री ज्ञानेष शर्मा, श्रीकुमार मेनन, नागभूषण राव, सतनाम सिंह पनाग, सुन्दरलाल जोगी, समीर अख्तर, सुरेष चन्नावार, जितेन्द्र अग्रवाल, आकाष तिवारी, सहदेव व्यवहार, द्रौपती हेमंत पटेल, अपर आयुक्त सर्वश्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, पंकज शर्मा, विनोद पाण्डेय, उपायुक्त कृष्णा खटीक, अधीक्षण अभियंता राजेष शर्मा, सभी जोन कमिष्नरों, कार्यपालन अभियंताओं की उपस्थिति में हुई। जिसमें निर्धारित एजेंडा अनुसार चर्चा व विचार विमर्ष किया गया।
जोन 2 के प्रस्ताव अनुसार दानवीर भामाषाह वार्ड क्रमांक 26 के मंगलबाजार खालबाड़ा कुकरी तालाब , कलिंग नगर आदि क्षेत्रों में प्रायः जल भराव की समस्या होने एवं जल निकासी नहीं होने के कारण बारिष के समय घरों में पानी भर जाने की समस्या को दूर करने उक्त क्षेत्रों में कव्हर्ड नाली व पुलिया निर्माण कार्य हेतु 1 करोड 64 लाख 21 हजार रू. के तैयार प्रस्ताव को महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से स्वीकृति दे दी गई एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया।
शहरी गरीबी उपषमन एवं समाज कल्याण विभाग के प्रस्ताव अनुसार जोन 5, 7, 9 से एवं आॅनलाईन प्राप्त कुल 61 पात्र प्रकरणों और राष्ट्रीय परिवार सहायता पेंषन योजना में जोन 5, 7, 9 से प्राप्त कुल 13 पात्र प्रकरणों को एमआईसी की बैठक में सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई।
एमआईसी ने 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत वायु गुणवत्ता सुधार हेतु शेष राषि 4 करोड 50 लाख रू. के पुनर्विनियोजन के संबंध में विभागीय प्रस्ताव पर बैठक में चर्चा व विचार विमर्ष करने उपरांत प्रस्ताव को नगर हित में सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान कर दी ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म