थाना बगीचा क्षेत्र में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला हुआ गिरफ्तार : थाना प्रभारी भास्कर
HNS24 NEWS September 8, 2020 0 COMMENTSरायपुर : थाना बगीचा प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि प्रार्थी उमेश कुमार पैकरा निवासी जुजगु के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि मनीराम यादव निवासी छिछली के द्वारा कृषि विभाग में नौकरी लगाने के नाम से प्रार्थी से 1,81000/- रूपए लिया है परन्तु आज दिनांक तक कोई ज्वानिंग लेटर नहीं आया और ना ही आरोपी के द्वारा पैसा वापस किया गया जिस पर से थाना बगीचा में अपराध क्र. 116/20 धारा 420 आईपीसी कायम के विवेचना मै लिया गया।
प्रकरण के आरोपी मनीराम यादव निवासी छिछली के वर्ष 2014 में 1 लाख रुपए एक बार में ओर 31 हजार रुपए व 50 हजार रुपए कुल 1,81000 रुपए नौकरी के नाम पर लिया था ,प्रार्थी अपने पिता के रिटायरमेंट में पैसे और रिश्तेदारों से उधार लेकर मनीराम यादव को पैसा दिया था परन्तु अभी तक नौकरी का ज्वानिंग लेटर मिला ओर ना ही मनीराम यादव के द्वारा पैसा वापस किए गया ।
झांसा देकर ठगी करने वाले मनीराम को तत्काल बगीचा पुलिस के द्वारा सूचना मिलने पर आरोपी को दबिश देकर अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया एवम आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबुत पाए जने से दिनांक 8/9/20 को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव ( भा.पु.से.) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सु उनैजा खातून , एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी बगीचा भास्कर शर्मा, ए एस आई अलंगो दास, हेमंत यादव, गजानन गुप्ता की प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव ( भा.पु.से.) के द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी व्यक्ति के द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर पैसे की मांग की जाती है तो उसे पैसा ना दे , और ना कि किसी को देने दे , पैसा देकर नौकरी प्राप्त नहीं की का सकती है , इस प्रकार से यदि कोई व्यक्ति नौकरी के नाम पर पैसा मांगता है तो तत्काल पुलिस मै शिकायत दर्ज करावें।