November 21, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

चित्रा पटेल : रायपुर : दिनांक 07 सितंबर 2020/कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन के निर्देश पर आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों – कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में सितंबर माह में जिले भर में पोषण माह का आयोजन करते हुए जरूरतमंदों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाते हुए उन्हें स्वथ्य और सुपोषित बनाने के निर्देश दिए। डॉ सिंह ने कोरोना से अप्रभावित क्षेत्रों में और पालकों की सहमति से आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन के निर्देश दिए। सीईओ डॉ सिंह ने शासन द्वारा निर्धारित निर्देशों का पालन करते हुए पोषण माह को सफल बनाने के निर्देश दिए।

डां सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित रेड क्रॉस सभाकक्ष में पोषण माह के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि जहाँ पर कोरोना संक्रमित मरीज न हो, वहाँ पर ही आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन किया जाए। इसके लिए पालकों की सहमति ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन शासन के निर्देशों का पालन करते हुए विभाग द्वारा किसी कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

पोषण माह के दौरान रेडियो, टीवी, प्रिंट, मोबाइल के माध्यम से एनीमिया, डायरिया, स्वच्छता एवं हाथ धुलाई, पौष्टिक आहार संबंधित संदेश, नारे, जिंगल्स आदि का प्रचार-प्रसार किया जाए।इसके लिए विभिन्न सहयोगी विभाग से समन्वय कर व मॉस मीडिया का उपयोग किया जा सकता है।

सी ई ओ ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्राथमिकता के आधार पर घर जाकर हितग्रहियों से मिल सकते है। इसी तरह 06 माह से 01 वर्ष तक के बच्चों के घर में परिवारजनों की उपस्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पोषण आहार खिलाने को कहें व आवश्यक सलाह दें। साथ ही पोषण वाटिका -आंगनबाड़ी केन्द्र व हितग्राहियों के घर आंगन में पोषण वाटिका निर्माण किया जाए।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT