November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

अरुण गुप्ता : सीधी : नगर परिषद मझौली की अध्यक्ष रूबी- विदेश सिंह व उपाध्यक्ष मनोज तिवारी सैकड़ों कार्डधारियों के साथ तहसील कार्यालय पहुँचकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनन्द सिंह राजावत मझौली को लिखित शिकायत पत्र पेश किया है जिसमें हवाला दिया गया है कि अध्यक्ष द्वारा नगर भ्रमण के दौरान वार्ड क्रमांक 15, 1 , 2 एवं 14 में नगर वासियों द्वारा उचित मूल्य की दुकान चुवाही के विक्रेता द्वारा राशन वितरण में किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने एवं पूर्ण राशन दिलाए जाने तथा दोषी विक्रेता के विरुद्ध कार्यवाही कराए जाने की सामूहिक रूप से शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है जिसमें लेख है कि मांह अप्रैल-मई जून 2020 में पीएम जेके बाई योजना अंतर्गत सभी राशन कार्ड धारियों को निरंतर राशन उपलब्ध कराने का खाद्यान्न आवंटन के साथ आदेश जारी किया गया था जिसमें विक्रेता द्वारा मात्र किसी को 1 या किसी को 2 माह का राशन देकर शेष माह का राशन वितरण न कर भ्रष्टाचार किया गया है जो जांच योग्य है।

मांह अप्रैल-मई जून 2020 में इसी योजना के तहत सभी हितग्राहियों को दाल वितरण किया जाना था लेकिन विक्रेता द्वारा मात्र एक माह का दाल वितरण कर शेष 2 माह की दाल कालाबाजारी कर दी गई है। मांह जुलाई-अगस्त में प्रत्येक राशन कार्ड धारी को बीपीएल एवं ए ए बाई योजना के अतिरिक्त पीएमकेजे बाई योजना अंतर्गत 2 माह का राशन एवं 2 किलो चना देना था लेकिन विक्रेता द्वारा वितरण न कर मांह जुलाई में बीपीएल एवं ए ए वाई का राशन वितरण मात्र किया गया है। मांह अगस्त में बी पी एल एवं ए ए वाई के अतिरिक्त एक माह का पीएम के जे वाई का राशन एवं 1 किलो चना का वितरण किया गया है इसी तरह से माह जुलाई का पीएम के जे वाई योजना का राशन व चना का वितरण न कर भ्रष्टाचार किया गया है। अतः मांग की गई है कि उपरोक्त सभी बिंदुओं की जांच कराई जाए एवं विक्रेता यदुवंश तिवारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है।आवेदन पत्र के साथ कार्ड धारियों द्वारा अध्यक्ष के नाम दिया गया आवेदन पत्र भी संलग्न किया गया है। इसी तरह का शिकायती पत्र अध्यक्ष को मझौली व भैसवाही दुकान के कार्डधारियों द्वारा दिया गया है जिसमें विक्रेताओं के द्वारा खाद्यान्न वितरण में किए गए भ्रष्टाचार की जाँच कार्यवाही को लेकर शिकायत की गई है उस आवेदन पत्र को भी अध्यक्ष द्वारा अपने आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया गया है।पत्र की प्रतिलिपि कलेक्टर जिला सीधी एवं जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को भी जारी की गई है। नवागत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सिंह द्वारा शिकायत पर गम्भीरता दिखाते हुए जल्द जिम्मेवारों पर कार्यवाही व ब्यवस्था सुधार का भरोषा दिया गया है।

रुवी विदेश सिंह- अध्यक्ष नगर परिषद मझौली

नगर भ्रमण के दौरान नगर क्षेत्र की दुकानो के कार्ड धारियों द्वारा खाद्यान्न वितरण को लेकर असंतोष जाहिर करते हुए विक्रेताओं के भ्रष्टाचार को लेकर जांच कार्यवाही कराए जाने का शिकायत किए हैं जिसको लेकर कल सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी मझौली आए थे जिन्हें मामले से अवगत कराया गया है उन्होंने भी जांच कार्रवाई का भरोसा दिलाया है और आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मझौली को उन्हीं शिकायत पत्रों का हवाला देकर शिकायत की गई है जिन्होंने एक माह के अन्दर ब्यवस्था सुधार व ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT