बृजमोहन ने खाद बीज की कमी, नकली खाद, बीज का मुद्दा, शुन्यकाल में उठाया
HNS24 NEWS August 28, 2020 0 COMMENTSरायपुर/भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आज शुन्यकाल में खाद बीज की कमी, किसानो को यूरिया नही मिलने, धान की अमानक बीज का वितरण कवर्धा के किसानो का टोकन कटने के बाद भी धान नही खरीदने के कारण धानों के सड़ने, सरगुजा में 55 हजार किसानो के के.सी.सी. कार्ड नही बनने, नकली पेस्टी साईड मिलने, छत्तीसगढ़ के किसानो की परेशानी को शुन्यकाल में उठाते हुए स्थगन पर चर्चा कराने की मांग की। अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों को खाद बीज की कमी हो रही है। यूरिया नहीं मिल रहा है। जिन किसानों को टोकन दिए गए, उनका धान नहीं खरीदा गया और यहां तक कि यह स्थिति हो रही है कि कवर्धा मंे 35 सौ किसानों का धान सड़ रहा है और हालत यह है कि माननीय खाद्य मंत्री जी के क्षेत्र में उनको अधिकारियों को फटकारना पड़ता है। सूरजपुर, बलरामपुर के लोग यूरिया खरीदने के लिए अंबिकापुर आ रहे हैं, परन्तु 8-8, 10-10 दिन तक उनको यूरिया नहीं मिल रहा है और लगभग 55 हजार लोगों का के.सी.सी. कार्ड नहीं बना है, उनके कारण सोसायटियों के माध्यम से उनको यूरिया नहीं मिल रहा है। अग्रवाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में स्थिति बहुत खराब है। कृषि मंत्री बैठे हैं। हर बार सरकार मानीटरिंग करती थी कि यूरिया की क्या स्थिति है, डी.ए.पी. की क्या स्थिति है, कितनी केन्द्र सरकार दे रही है, कितनी नही मिल रहा है, डबल लॉक में, सिंगल लॉक में कितना पहुंचा है, परन्तु यह सरकार कोई व्यवस्था नहीं कर रही है और उसके कारण पूरे छत्तीसगढ़ में किसान परेशान हैं, बस्तर में परेशान है। बस्तर क्षेत्र के दुरूह क्षेत्र के लोग कहां से खेती करेंगे, अगर उनको यूरिया, खाद, पेस्टी साईड नहीं मिलेगा, नकली पेस्टी साईड मिलेगा तो वे कहां से खेती करेंगे। आपसे इस बात का आग्रह है कि इस पर में हम लोगों ने स्थगन दिया है, आपसे आग्रह है कि आप उसमें चर्चा कराएं।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल