November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

बीजापुर : बस्तर रेंज में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् 2 माओवादियों को पकड़ा गया है।

बीजापुर पुलिस ने बनाया टीम

बीजापुर उप महानिरीक्षक केरिपु, बीजापुर कोमल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप के मार्गदर्शन में जिला बीजापुर में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना बीजापुर एवं केरिपु 85वी वाहिनी केरिपु कैम्प पामलवाया का संयुक्त बल अभियान पर पोंजेर, चेरपाल की ओर रवाना हुई थी ।

पूरी मामला

बीजापुर पुलिस को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पोंजेर से 02 माओवादियों   मीठू हेमला , हेमला मंगू को पकड़ा गया ।

मीठू हेमला को थाना बीजापुर अन्तर्गत ग्राम पोजेर नाला के पास रोड काट कर मार्ग में लकड़ी डालकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल था और माओवादी हेमला मंगू  को बीजापुर गंगालूर मार्ग पर रोड निर्माण कार्य में सुरक्षा में लगे पुलिस पार्टी पर हमला की घटना में शामिल था जिसमें 05 एसपीओं शहीद एवं 03 एसपीओं धायल हो गये थे । दिनांक 16.11.2007 थाना बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत मनकेली तलाब के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना । दिनांक 20 अगस्त.2016 को ग्राम पोंजेर नाला के पास रोड काटकर मार्ग पर लकड़ी डालकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना । दिनांक 13.10.2018 को चेरपाल साप्ताहिक बाजार में स्माल एक्शन टीम के साथ बाजार में पुलिस के दो जवानों पर छुरी से गला रेत कर हमला करने की घटना में शामिल था । पकड़ा गया माओवादी आरोपी हेमला मंगू दिनांक 16.12.2007 को हुए जिला जेल दंतेवाड़ा ब्रेक करने एवं जेल में निरूद्ध अन्य माओवादियों को जेल से भागाने में मदद करने की घटना में शामिल रहा है । जिसकी गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था ।

पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

पकड़े गये दोनो माओवादियों को थाना बीजापुर में विधिवत कार्यवाही उपरान्त आज दिनांक 25.8.2020 को न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT