November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

पारस राठौर : भोपाल : देशभर में जैन संतों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और मनगढ़ंत पोस्ट लिखने वाले योगेशचंद्र को गिरफ्तार करने भोपाल पुलिस पिछले 2 दिन से उत्तरप्रदेश के एटा जिले के अलीगंज में डेरा डाले हुए है। एटा पुलिस के 15 जवान भी इस टीम में शामिल हैं। योगेशचंद्र के खिलाफ मप्र सहित कई राज्यों में एफआईआर शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। भोपाल जैन समाज ने योगेशचन्द को गिरफ्तार कराने वाले को 11 हजार इनाम देने की घोषणा की है।

योगेशचंद्र स्वयं को जैन पंडित बताता है। इसी नाम से उसने टेलीग्राम पर कुछ ग्रुप बना रखे हैं। पिछले डेढ़ साल से इन ग्रुप में वह लगातार जैन आचार्यों और जैन मुनियों के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और मनगढ़ंत बातें लिखता रहता है। इससे पूरे देश के जैन समाज में तीव्र रोष है। भोपाल के क्राईमब्रांच थाने में योगेश के खिलाफ 4 अगस्त को एफआईआर दर्ज की गई थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने योगेश को जानबूझकर सामाजिक और धार्मिक माहौल बिगाडऩे का दोषी पाया है। भोपाल क्राईमब्रांच की टीम उसे गिरफ्तार करने उत्तर प्रदेश के अलीगंज में है। एटा के एसएसपी ने लगभग 15 जवान भोपाल टीम के साथ योगेश को गिरफ्तार करने तैनात किए हैं। पिछले 2 दिन में उसके घर तीन बार तलाशी ली गई है। उसे आसपास और रिश्तेदारों के यहां भी ढूंढा जा रहा है। भोपाल से गई टीम का नेतृत्व कर रहे उपनिरीक्षक रमेश राय ने बताया कि अलीगंज थाने में भी उसके खिलाफ कई शिकायतें हैं। अब वह पुलिस के डर से फरार हो गया है। यदि योगेश सामने नहीं आता है तो उसके खिलाफ फरारी संबंधी कार्रवाई की जाएगी।

समाज ने की इनाम की घोषणा

दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा समिति भोपाल ने योगेशचन्द को गिरफ्तार कराने वाले को 11 हजार रुपए देने की घोषणा की है। समिति के महामंत्री नरेन्द्र जैन वंदना का कहना है कि ऐसे लोग हर समाज के लिए केंसर हैं। इनका स्थान जेल ही होना चाहिए।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT