एनएसयूआई ने “मोर गौठान मोर जिम्मेदारी” में सीएम का मनाया जनमदिन
HNS24 NEWS August 23, 2020 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर : प्रदेश बनाया जा रहा सीएम भूपेश बघेल का जन्म दिन, वहीं एनएसयूआई ने यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर पूरे प्रदेश के गौठान में गऊ पलको के साथ मिलकर गायों की सेवा की, गऊ पलको का सम्मान किया इसी कड़ी में आज राजधानी रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में गोकुल नगर के गौठान में एनएसयूआई के मेंबर गऊ माता की सेवा की। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के मुखिया प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने गौठान में सर्वप्रथम गौ माताओं को चारा खिलाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। मरकाम ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक नृत्य “राउत नाचा” के कलाकारों के साथ एवं एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष के साथ इस नृत्य का आनंद भी लिया।मुख्यमंत्री के जन्मदिन केक काटा गया और सभी कार्यकर्ताओं को यह शपथ भी दिलाई कि आने वाले समय में एनएसयूआई के कार्यकर्ता जो प्रदेश की महत्वकांक्षी योजना है गौठान योजन में सहयोग करने का संकल्प दिलाया। गौठान के चालकों को पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को गोबर से बना हुआ गणपति भी भेंट किया।
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा की आज जो प्रदेश की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के तहत गौठान की स्थापना छत्तीसगढ़ सरकार ने की है इसका जिम्मा एनएसयूआई उठाते हुए हम हर सप्ताह गौठान में आकर गऊ पलको के साथ मिलकर गौ माता की सेवा करेंगे हम सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने यह संकल्प लिया है और आज माननीय मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर हमने पूरे प्रदेश के गोठन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया है।
इस कार्यक्रम में के मुख्य अतिथि के रूप में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम पीसीसी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे एआईसीसी सदस्य पंकज मिश्रा, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला जिला अध्यक्ष अमित शर्मा प्रदेश सचिव हनी बग्गा, हेमंत पाल, अरुणेश मिश्रा, शान मोहम्मद संचार विभाग प्रमुख तुषार गुहा प्रवक्ता सौरभ सोनकर जिला कार्यकारिणी विनोद कश्यप कृष्णा सोनकर महासचिव संकल्प मिश्रा, प्रशांत गोस्वामी, निखिल बंजारी, हरिओम तिवारी, शुभम दुबे, अतुल दुबे जिला सचिव विशाल दुबे, पुष्पेंद्र ध्रुव, मेहताब हुसैन विधानसभा अध्यक्ष केशव सिन्हा, मनीष पटेल आदि मौजूद थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म