November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

जापुर : दिनांकo 9.06.2019 को कल  थाना पामेड़ से उ नि भास्कर शर्मा, सीसी महंत, सीसी यादराम बघेल के हमराह जिला बल एवं एसटीएफ की संयुक्त पाटी एरिया डॉमिनेशन एवं नक्सली आरोपियों की पता तलाश में एमपुर, रासपल्ली की ओर रवाना हुई थी ।मुखबीर की सूचना पर से एमपुर के जंगल से थाना पामेड़ के अपराध क्रमांक 01/2019 एवं अपराध क्रमांक 06/2019 की घटना में शामिल नक्सल आरोपी को पकड़ने में पुलिस ने सफलता अर्जित की गई ,o1. अर्जुन कुंजाम पिता दूला उम्र 27 वर्ष साकिन सापेड थाना पामेड़ संगठन में धारित पद  मिलिशिया कमाण्डर धरमावरम-पामेड़ क्षेत्र,के दिनांक 03.01.2019 को धरमावरम मार्ग पर टे्रक्टर में आगजनी एवं दिनांक 27.04 .2019 को तोंगगुड़ा में 01 सहायक आरक्षक एवं 01 आरक्षक की हत्या के घटना में शामिल था । पुलिस द्वारा लगातार मुखबीर लगाकर पतासाजी की जा रही थी, दिनांक o9. o6.2019 को एरिया डॉमिनेशन पर निकली पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर एमपुर के जंगलों से उक्त नक्सल आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली । गिरफ्तार नक्सली अर्जुन से पुछताछ पर 2007 में 12 जवानों की हत्या, 2010 में पामेड़ किराना दुकान में 02 जवानों की हत्या, में भी शामिल रहना बाताया है । आज थाना पामेड़ में विधिवत कार्यवाही उपरान्त न्यायालय दंतेवाड़ा पेश किया गया ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT