जिलाध्यक्ष-डाँ.चौलेश्वर चन्द्राकर ने अयोध्या के राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर बांटे सैकड़ो दीप
HNS24 NEWS August 5, 2020 0 COMMENTSजांजगीर : अयोध्या के राम मन्दिर पूजन पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने मजदूरों एवं ग्रामीण जनों को दिप वितरण कर उत्सव मनाया ग्राम सरहर में जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर-चाम्पा के जिलाध्यक्ष-डाँ.चौलेश्वर चन्द्राकर ने छत्तीसगढ़ के माता कौशल्या के राम के नाम पर लोगों को दिप बांटा और दिप जलाकर प्रसाद बांट कर उत्सव मनाया।अयोध्या के राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर सैकड़ो दीप मजदूरो, किसानों एवं ग्रामीण जनों को दीप वितरण किया, साथ ही घरों में दीपक का उजाला घरों में हमेशा रखने को कहा है। राम राज्य की परिकल्पना राजीव गांधी ने रखी थी जो आज पूरा हो रही है। राम मंदिर का शिलान्यास अयोध्या में 30 साल पहले राजीव गांधी सरकार की अनुमति से 9 नवंबर 1989 को किया गया, खुदाई की शुरुआत गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ ने फावड़ा चला कर कि, इसके बाद शिलान्यास में पहली ईंट दलित समुदाय से आने वाले बिहार के कामेश्वर चौपाल ने रखी थी, राम मंदिर शिलान्यास के लिए 8 अप्रैल 1984 को दिल्ली के विज्ञान भवन में एक विशाल धर्म संसद का भी आयोजन किया गया था, सन 1986 में राम मंदिर का ताला खुला, जिससे मानो बरसों पुराने मन्दिर राजीव गांधी द्वारा शिलान्यास के मंजूरी दिए गए,उन्होंने बताया इस तरह से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा देश का सबसे बड़ा शिलान्यास के लिए 9 नवंबर 1989 को बकायदा मुहूर्त तय हुआ इसके बाद विधि-विधान से भूमि का पूजन और शिलान्यास किया गया था। उन्होंने कहा कि चंद्रखुरी नामक गांव में कौशिल्या माता का प्रसिद्ध मंदिर है।भगवान राम की जननी माता कौशल्या का मंदिर पूरे भारत मे इकलौता और दुर्लभ मन्दिर है ही,यह छत्तीसगढ़ राज्य की गौरवपूर्ण अस्मिता भी है,गर्भगृह में कौशल्या की गोद मे बालरूप में भगवान राम की आकर्षक प्रतिमा है,हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चंद्रखुरी में कौशल्या मंदिर पहुँचे,उन्होंने मंदिर और परिसर को भव्य रूप देने के लिए काम सुरु करने की घोषणा की,इसके लिए गांव वालों ने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिए। इसी तारतम्य में जिलाध्यक्ष डाँ.चौलेश्वर चन्द्राकर ने आगे यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के सरकार ने *गोधन न्याय योजना* के तहत खरीदे गए गोबर का पहला भुगतान आज राम जन्म भूमि शिलान्यास के मौके पर जहां जहां गोबर खरीदी प्रारंभ किया गया है।वहां के गौठान समितियों के अध्यक्षों के खातों पर राशि प्रदान किया गया है।आज उत्सव के अवसर पर नरेश राठौर, राकेश चन्द्रा, दिप चन्द्रा,पुष्पेंद्र चन्द्रा,तिलेश्वर चन्द्रा, जगदीश यादव,कांति कुमार,राम खिलावन सूर्यवंशी,संतोष यदाव,पुष्कर चन्द्रा, शिव साहू, सेवक राम चन्द्र, पप्पू चन्द्रा,पुष्पराज चन्द्रा, श्रीयांस चन्द्रा,गौरव चन्द्रा, आदि गांव के सैकड़ो लोगों ने भाग लिया । उक्ताशय की जानकारी जिला प्रवक्ता- शिशिर द्विवेदी व रफ़ीक़ शिद्धिकी तथा जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि-अनिल रत्थु राम चन्द्रा ने दिया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल