November 25, 2024
  • 12:48 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 12:28 pm जामा-मस्जिद के दौरान पथराव-आगजनी का मामला
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय

रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष आकाश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है क़ी 5 अगस्त को होने वाले भगवान राम जी का मंदिर निर्माण का भूमिपूजन को , सांस्कृतिक तरीक़े से करना चाहिए ये मौक़ा कई सालो के वनवास के बाद आया है इस पूरे देश महोत्सव के रूप में आपसी भाईचारा से मनाया जाए!

छत्तीसगढ़ से भगवान राम जी का एक गहरा नाता है, छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम का ननिहाल है, इसलिए यहाँ के लोगों बहुत ही उत्सुकता है!
इस उत्सव को बनाने के लिए, छत्तीसगढ़ प्रदेश NSUI के अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश अनुसार 05 अगस्त 2020 को भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ (दक्षिण कौशल) में हर्षोल्लास से दीप प्रज्वलित करेगी जिसे आयोजन का नाम! “श्रीराम के नाम ,एक दीया ननिहाल मे” रखा गया है!

आकाश शर्मा के अनुसार पूरे प्रदेश में प्रत्येक जिले, शहर विधानसभा, ब्लॉक और ग्रामो में घर-घर दीप प्रज्वलित कर एनएसयूआई परिवार मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम जी के जन्मभूमि में मन्दिर निर्माण के इस अवसर को पर्व के रूप में मनाएगी।

न्यायालय के निर्णय के स्वरूप पूरे हर्षोल्लास से मन्दिर का निर्माण होने जा रहा है, प्रत्येक समुदाय में इसकी खुशीया झलक रही हैं। भारत सनातन संस्कृति का देश है और भगवान राम इसके महत्वपूर्ण अंग जिन्होंने विश्व को त्याग, धीरज, बलिदान, सत्य की राह प्रदर्शित की है, आज उन्ही की राह पर पूरा विश्व चल रहा है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT