मुख्यमंत्री ने किये छत्तीसगढ़ी हिन्दी अँग्रेजी बातचीत कोष का विमोचन
HNS24 NEWS July 22, 2020 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 21जुलाइ 2020 मुख्यमन्त्री निवास रायपुर मैं साहित्यकार लेखक संपादक महावीर अग्रवाल द्वारा लेखनीय पुस्तक का नाम ‘ छत्तीसगढ़ी हिंदी अंग्रेज़ी बातचीत कोश ‘का विमोचन प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी क़े द्वारा किया गया. मुख्यमंत्री बघेल ऩे अग्रवाल को इस पुस्तक के प्रकाशन पर शुभकामना देते हुये क़हा कि यह पुस्तक अपनी छत्तीसगढ़ी भाषा को और समृध्द करेगी.
महावीर अग्रवाल ने बताया कि पुस्तक मैं छत्तीसगढ़ी. हिंदी और अंग्रेज़ी तीनो भाषाओ और बोलियों के व्याकरण. लोकोत्ती. मुहावरे और दैनिक जीवन मैं प्रयुक्त व्यवहारिक शब्दों का संकलन किया गया है़. इसका उपयोग तीनों भाषओं और बोलियों के पाठक अपने ज्ञान संवर्धन क़े लिए कर पाएँगे. सबसे महतवपूर्ण विषय यह है कि छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रो में छत्तीसगढ़ी बोलने सीखने. हिंदी बोलने सीखने और अंगेजी बोलने सीखने के लिए पुस्तक बहुत उपयोगी है. इस पुस्तक के लिए मेरे द्वारा लगातर 6 साल निरन्तर मेहनत कर इसे प्रकशित की है. यह एक विख्यात छत्तीसगढ़ी डिक्शनरी की तरह है जिसमे सारे शब्दों और वाक्यों की बोलचाल छत्तीसगढ़ी. हिन्दी और इंग्लीश मैं सम्मिलित है। अग्रवाल ने बताया कि वे पिछले चार दशको से छत्तीसगढ की लोक कलाओं पर और छत्तीसगढ के मूर्धन्य रचनाकारों पर लगातर पुस्तकें लिख रहे हैं. अभी तक इनकी छत्तीसगढ़ी लोक नाटय नाचा. छ्त्तीसगढ़ की लोकधर्मी पंडवानी. छत्तीसगढ़ के नक्षत्र. पंडवानी की पताका तीजन सहित अनेक पुस्तकें प्रकशित हो चुकी हैं.राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ के प्रसिध्द साहित्यकारों मैं छायावाद के प्रवर्तक मुकुट्धर पांडेय. गजानन माधव मुक्तिबोध. रंग ऋषि हबीब तनवीर.पदुमलाल पुन्नलल बक्शी सहित विनोद कुमार शुक्ल पर ‘ सापेक्ष ‘ के 500-800प्रश्ट के विशेषांक प्रकशित हो चुके हैं. प्रत्येक छत्तीसगढ़ी सीखने वले के लिए यह पुस्तक बहुत उपयोगी है.मुख्य मंत्री निवास के विमोचन कार्यकम मैं प्रमुख रूप से योगाचार्य मंगल दास मंगलम एवं कांग्रेस नेता और समाजसेवक अय्यूब खान विशेष रूप से उपस्थित थे।