पेट्रोल-डीज़ल की निरंतर मूल्य वृद्धि के विरुद्ध “आप” ने प्रदेश भर में किए प्रदर्शन
HNS24 NEWS July 2, 2020 0 COMMENTSभोपाल : दिनांक 1 जून को केंद्र सरकार निरंतर पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोत्तरी कर रही है। आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार के इस अनैतिक एवं जनविरोधी कृत्य का पुरज़ोर विरोध किया है। राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया ।जहां एक और पेट्रोलियम उत्पादन क्रूड आयल की दरों में ऐतिहासिक गिरावट का दौर जारी है वहीं केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल व डीजल के दामों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी कर दी है और आगे कह कि देश पहले से ही कोरोना जैसी महामारी संकट से गुजर रहा है वहीं पर यह देश के मध्यम वर्गीय उद्योगपतियों गरीब मजदूर वर्गों पर दोहरी मार साबित हो रही है जनता पर अतिरिक्त बोझ डालकर केंद्र सरकार ने आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है।
पेट्रोलियम उत्पादों के अनायास दाम बढ़ाने से प्रत्येक दैनिक उपयोगी वस्तुओं के दामों में वृद्धि होगी जैसे यातायात ,ट्रांसपोर्टेशन, शिक्षा, किसानों को कृषि में उपयोग होने वाली सामग्री पर अतिरिक्त बोझ होगा और शिक्षा से संबंधित सामग्री स्टेशनरी या भी महंगी होंगी । जिससे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था भी चरमरा जाएगी घरों में प्रत्येक दैनिक वस्तु उपयोग होने वाली चीजों पर भी इसका बहुत तेजी से वृद्धि होगी जिसका खामियाजा देश के प्रत्येक नागरिक को उठाना पड़ रहा।
प्रदेश एक कृषि आधारित अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश है कृषि पर इसका अनायास बोझ पड़ेगा जिसका असर प्रदेश की जनता की जेब पर भी हो रहा, यदि समय रहते डीजल व पेट्रोल के दामों को कम करके किसानों को राहत नहीं दी गई तब आगामी समय में प्रदेश की अर्थव्यवस्था में इसका सीधा प्रभाव देखने को मिलेगा।
यही मुख्य कारण होगा कि देश में आर्थिक स्थिरता का संकट गहराने लगेगा।
पेट्रोलियम उत्पादों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में देशव्यापी आंदोलन जन-जन की आवाज को आम आदमी पार्टी ने प्रदेश भर में बुलंद आवाज के साथ उठा रही है ।
प्रदर्शन के दौरान समस्त कार्यकर्ता गण सामाजिक दूरी को बनाते हुए जन-जन की आवाज को बुलंद किया।
भोपाल में बोर्ड ऑफिस चौराहे पर विरोध प्रदर्शन में आम जनमानस की आवाज पुरज़ोर तरीके उठाई गई ।
प्रदर्शन बीच मे छोड़ घायल की मदद में जुटे आम आदमी पार्टी भोपाल के कार्यकर्ता
कल पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि के विरोध में आम आदमी पार्टी भोपाल का प्रदर्शन था प्रदर्शन के दौरान सामने से गुज़र रहे वाहनों में से एक वाहन चालक बाइक पर अपने परिवार समित जा रहा था बाइक स्लिप होने से पुरुष चालक के सर में गंभीर चोट लग गई जिससे वे बीच रोड पे बेहोश हो गए दुर्घटना होने दौरान आप भोपाल के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर नारेबाजी कर रहे थे बाइक के गिरते ही तत्काल प्रदर्शन छोड़ सभी कार्यकर्ता उक्त व्यक्ति को उठाके साइड में लाये एवं एम्बुलेंस को फ़ोन कर अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की।
भोपाल प्रदेश प्रवक्ता फराज खान के नेतृत्व में एवं सिंगरौली में प्रदेश उपाध्यक्ष रानी अग्रवाल इंदौर में विजय जाट एवं मुकेश उपाध्याय के नेतृत्व में प्रदर्शन किए गए ।