November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

रायपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने प्रदेश में शिक्षित बेरोज़गारों के सामने आत्मदाह करने की नौबत आ जाने को प्रदेश सरकार की संवेदनहीनता और कुशासन की पराकाष्ठा बताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से तत्काल इस्तीफे की मांग की है। शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल छत्तीसगढ़ के मूल मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय अपने वामपंथी सलाहकारों की लिखी स्क्रिप्ट पढ़ने में ही मशगूल रहते हैं और राज्य की समस्याओं पर चर्चा करने के बजाय राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपने केंद्रीय नेतृत्व को ओवरलुक कर अपना ज्ञान बाँटने में लगे रहते हैं।शर्मा ने कहा कि अब कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को बीजिंग या अंतरराष्ट्रीय प्रकोष्ठ बनाकर उसमें मुख्यमंत्री बघेल की सेवाएँ लेनी चाहिए ताकि ‘कांग्रेस का वामपंथी राजनीतिक चरित्र’ अच्छी तरह पोषित हो सके और किसी समझ-बूझ रखने वाले ज़मीनी नेता को प्रदेश की बागडोर सौंप देनी चाहिए।

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने प्रदेशभर में पुतला दहन कार्यक्रम के बाद कहा कि पाँच लाख युवकों को रोज़गार देने और शिक्षित बेरोज़गारों को प्रतिमाह 25सौ रुपए बेरोज़गारी भत्ता देने का वादा करके कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद वे सारे वादे छलावा साबित हुए हैं और रोज़गार नहीं मिलने के कारण अब सब ओर से हताश शिक्षित युवा के सामने आत्मदाह करने की नौबत कांग्रेस की इस नाकारा और दग़ाबाज सरकार ने पैदा कर दी है। विधानसभा चुनाव में जोरशोर से युवकों के लिए नारा लगाकर सब्जबाग दिखाने वाली युवक कांग्रेस के सारे नेता अब अपनी प्रदेश सरकार की इस नाकामी पर कुछ बोलने के बजाय किस बिल में जा दुबके बैठे हैं, पता ही नहीं चल रहा। शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के लिए चुल्लूभर पानी में शर्म से डूब जाने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री बघेल के पास प्रदेश के युवकों की पीड़ा सुनने का वक़्त तक नहीं है और प्रदेश सरकार अब धमतरी के आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक हरदेव सिन्हा को मानसिक रोगी बताकर अपनी जान छुड़ाने पर आमादा नज़र आ रही है, जबकि हरदेव की पत्नी व पिता ने उसके मानसिक रोगी होने की बात को सिरे से ख़ारिज किया है।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि पीड़ित युवक के घर में खाने के लिए चावल तक नहीं था और युवक हरदेव लगातार काम की तलाश में था। अब प्रदेश सरकार बताए कि आख़िर लॉकडाउन के समय प्रभावितों को राशन व अन्य सहायता सामग्री मुहैया कराने की जो बड़ी-बड़ी डींगें हाँकी जा रही हैं तो हरदेव के परिवार के हक़ व हिस्से का राशन और चावल कौन खा गया? यह भी बताया जाए कि आख़िर हरदेव को अकारण ही मानसिक रोगी बताने के पीछे प्रदेश सरकार की नीयत क्या है? शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने के बाद से लगातार प्रदेश के हर वर्ग के साथ दग़ाबाजी करने का काम किया है। वादाख़िलाफ़ी इस सरकार का स्थायी राजनीतिक चरित्र बन चुका है। इसी के चलते प्रदेश में नई भर्तियों का काम यह सरकार कर ही नहीं रही है और जिन भर्तियों का काम अपने आख़िरी चरण तक पहुँच चुका था, कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने उनमें अड़ंगा डालकर उस पूरी भर्ती प्रक्रिया को ही निरस्त करके प्रदेश के लाखों युवा शिक्षित बेरोज़गारों को हताशा के गर्त में धकेल दिया। प्रदेश में 14 हज़ार शिक्षकों और 22 सौ पुलिस कर्मी के पद रिक्त पड़े हैं और प्रदेश सरकार ने इन भर्तियों को निरस्त करके अगर कोई शर्मनाक रोज़गार प्रदेश के युवकों को देने का काम किया है तो वह है घर-घर शराब पहुँचाने का! शर्मा ने तंज कसा कि जिन कांग्रेस नेताओं को पकौड़े तलकर बेचने की सलाह में कोई रोज़गार नहीं दिख रहा था, उसी कांग्रेस की सरकार को अब शिक्षित बेरोज़गारों को शराब डिलीवरी ब्वॉय बनाने में रोज़गार नज़र आ रहा है!

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT