November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

चित्रा पटेल : रायपुर :  देश में लगातार पेट्रोल व डीजल के मूल्य में वृद्धि को लेकर देशभर कांग्रेसी अनोखे अंदाज में विरोध कर रहे हैं। पहली बार दिल्ली में डीजल का मूल्य पेट्रोल से ज्यादा पहुंच गया है। जिसको लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस लगातार हमलावर हो रही है। इस कड़ी में आज राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर दिनभर साइकिल चलाकर विरोध प्रदर्शन करते दिखे। निवास से 11 बजे साइकिल से अपने कार्यकर्ताओं के साथ राजधानी रायपुर में प्रदर्शन करते नजर आए। इस दौरान महापौर ने कहा देश के इतिहास में पहली बार पेट्रोल की कीमत से डीजल की कीमत आगे निकल गई है।

अब तक के केंद्र सरकार के कार्यकालों की तुलना में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल व डीजल में मूल्य वृद्धि लगातार जो देश के लिए चिंतनीय है। साथ उन्होंने कहा कि केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी तो यही भाजपाई मूल्य वृद्धि के विरोध में बैल गाड़ी से संसद भवन पहुंचकर विरोध दर्ज कराते थे। आज उनकी ही सरकार में महंगाई बढ़ाई जा रही है, जो सीधा-सीधा गरीबों के जेब डाका डालने से कम नहीं है।

देशभर में कोरोना वायरस संकट के बाद उपजी आर्थिक मंदी से मध्यम वर्गीय परिवार भूखे मरने की स्थिति में पहुंच गई है, लेकिन मोदी सरकार मानवीय मूल्यों को ताक में रखकर लगातार महंगाई बढ़ा रही है। वहीं उन्होंने पीएम मोदी पर अपने चहेतों अनिल अंबानी, मुकेश अंबानी सहित उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगाया है। महापौर ने केंद्र के मोदी सरकार से अपील किया है कि जल्द ही मूल्य वृद्धि वापस ले और लोगों को राहत पहुंचाए। साथ ही मूल्य वृद्धि में रोक नहीं लगाई जाने की स्थिति में अलग-अलग जगहों से अनोखे अंदाजों में 29 जून को विरोध-प्रदर्शन करने की बात कही।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT