रायपुर : कमल विहार सेनेटरी होल चेम्बर में हुए दुर्घटना को लेकर आरडीए संचालक मंडल ने दौरा कर देखा। *विजिट 1*.रायपुर विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल ने आज कमल विहार योजना के सेक्टर 4 में स्थित सेनेटरी मेल होल चेंबर जिनके ढक्कन खुले हुए हैं उनका निरीक्षण रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वय श्री सूर्यमणि मिश्रा, शिव सिंह ठाकुर आरडीए संचालक राजेन्द्र पप्पू बंजारे,हिरेन्द्र देवांगन के द्वारा किया गया, विगत दिनों कमल विहार के सेनेटरी मेंल होल में अबोध बालक गिर गया था खबर मिलने पर संचालक मंडल ने मोबाइल पर कमल विहार के ई ई पंडरिया को निर्देशित किया था सेनेटरी होल जो खुले हुए है तत्काल बंद किया जावे। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो कड़े फटकार संबंधितो को लागाई।इसी को देखने संचालक मंडल ने आज निरीक्षण किया जिसके बाद सेनेटरी होल को बद करने का कार्य शुरू हो गया
*विजिट 2*. सेक्टर 12 में lig-2 के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण संचालक मंडल के द्वारा किया गया सेक्टर 12 में lig-2 3BHK के 832 यूनिट का निर्माण कार्य किया जाना है थ्री बीएचके का कारपेट एरिया 645 वर्ग फुट बिल्ट अप एरिया 740 वर्ग फुट एवं सुपर बिल्ट अप एरिया 1005 वर्ग फुट हैं जिसका फ्लैट का ब्रोशर बेचना आरडीए ने शुरू कर दिया है
*विजिट 3*. सेक्टर 13 में lig-2 3 बीएचके के 288 यूनिट का निर्माण कार्य किया जाना है जिसमेंथ्री बीएचके का कारपेट एरिया 645 वर्ग फुट बिल्ट अप एरिया 740 वर्ग फुट एवं सुपर बिल्ट अप एरिया 1005 वर्ग फुट हैं यह भी फ्लैट का निविदा आधार पर फ्लैट बिक्री शुरू हो गया है।
विजिट 4. सेक्टर 9 में विकास कार्य के अंतर्गत पाथवे एवं साइकिल ट्रैक का निरीक्षण किया गया पाथवे एवं साइकिल ट्रैक की लंबाई 700 मीटर, साइकिल ट्रैक की चौड़ाई 3.75 मीटर एवं पाथवे की चौड़ाई 5.05 मीटर है। संचालक मंडल ने पाथवे निर्माण को समय सीमा में पूर्ण होने सहित गुणवत्ता युक्त कार्य करने ठेकेदार को निर्देशित किये।