गृह मंत्री ने 4 साल की मासूम गायब बच्ची को ढूंढ न पाने पर जतायी नाराजगी
HNS24 NEWS June 25, 2020 0 COMMENTSरायपुर 25 जून 2020/ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जशपुर जिले के पत्थलगांव के 4 साल की मासूम बच्ची के गायब होने और ढूंढ न पाने की जानकारी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने जशपुर जिले के एस पी शंकरलाल बघेल को फोन पर फटकार लगाई और स्पेशल टास्क टीम बनाकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा अगर जरूरत हो तो बताएं रायपुर से भी विशेष टीम भेज दूंगा।
उल्लेखनीय है कि पत्थलगांव के महादेव टिकरा मोहल्ले से 4 साल की मासूम बच्ची बुधवार शाम से लापता हो गई है। परिजनों के मुताबिक बच्ची शाम को घर के पास ही खेल रही थी। शाम ढलने के बाद काफी देर तक जब बच्ची नहीं दिखी तो परिजनों ने आसपास खोजबीन भी किया लेकिन आज सुबह तक मासूम का कहीं पता नहीं चला।
परिजनों ने पुलिस में बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। घर के पास ही शराब की दुकान होने से परिजनों को बच्ची के साथ अन्होनी होने का भी आशंका है शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल