पहले बताये पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बंगले में हजारो कार्यकर्ता क्यो जमा थे : विकास तिवारी
HNS24 NEWS June 21, 2020 0 COMMENTSरायपुर/21जून 2020। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के दौरे पर किये गये सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश इकाई को यह बताना चाहिए कि कोरोना महामारी के समय पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खाद्य वितरण कार्यक्रम के दौरान फिजिकल डिस्टेंस का उल्लंघन क्यो किया और जबकि पूरे प्रदेश में पूरे देश में धारा 144 लागू थी तब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों में शिरकत क्यों किये वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के मई जन्मदिन पर उनके सरकारी आवास में सुबह से लेकर देर रात तक कार्यकर्ताओं का जमावड़ा था पूरे प्रदेश से हजारों कार्यकर्ताओं को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उपस्थित थे जबकि उस समय पूरे देश में धारा 144 लागू थी और महामारी अधिनियम भी लागू किया गया था बावजूद छत्तीसगढ़ राज्य के हजारों कार्यकर्ता पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके सरकारी बंगले पर पहुंचे थे जहां पर ना तो फिजिकल डिस्टेंस का पालन किया गया और ना ही सभी कार्यकर्ता मास्क लगाए हुए थे इसी दो कार्यक्रम के बाद प्रदेश में कोरोना महामारी का तेजी से फैलाव हुआ उसके पीछे इस कार्यक्रम को भी शंका के घेरे से देखा जा रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि आपसी गुटबाजी के कारण प्रदेश भाजपा इकाई पूरी तरीके से खात्मे की कगार पर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुशासन के कारण पूरे प्रदेश में रामराज्य कायम है जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी को किसी भी प्रकार का मुद्दा नहीं मिल पा रहा है इस कारण वह ध्यान भटकाने के लिए और मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए मुद्दे तो उठाती है लेकिन अपने पूर्व मुख्यमंत्री और अपने पूर्व मंत्री के द्वारा किए गए पूर्णा महामारी अधिनियम का खुला उल्लंघन पर कोई जवाब नहीं देती है।