राफेल और नान घोटाला के आरोपी को बचाने भाजपा शोर मचा रही है – धनंजय सिंह ठाकुर
HNS24 NEWS December 31, 2018 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर 31 दिसंबर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि चौकीदार चोर और नान घोटाले के आरोपी को बचाने भाजपा शोर मचा रही है। अगस्ता वेस्टलैंड मामले में भी चौकीदार की भूमिका अब जनता के सामने आ गई है। चौकीदार चोर को बचाने नित नए आरोप भाजपा कांग्रेस के नेताओं पर लगा कर चौकीदार के करतूतों जैसे राफेल घोटाला, नोटबंदी घोटाला, व्यापार की कमर तोड़ने वाली जीएसटी, महंगाई कम करने और हर साल दो करोड़ युवाओ को रोजगार देने में विफल मोदी सरकार सहित झीरम घाटी कांड, नान घोटाला की जांच से जनता का ध्यान हटाने में लगी है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शपथ लेने के चंद घंटे पश्चात संकल्प को पूरा करते हुए किसानो का कर्जा माफ एवं धान का मूल्य 2500 रू. क्विंटल करने का आदेश देते है। महाविद्यालयों के रिक्त 1354 पदों में भर्ती का आदेश सहित 5 डिसमिल से कम प्लाटो की पंजीयन से बैन जनहित में हटा देते हैं। कांग्रेस सरकार की कार्यो का छत्तीसगढ़ की आम जनता भूरी-भूरी प्रशंसा कर रही है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार के प्रति आभार व्यक्त कर रही है। झीरम घाटी कांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन करने एवं बहुचर्चित नान घोटाला की डायरी मंत्रियों के रिश्तेदारों का नाम अंकित है। भाजपा शासनकाल में हुई घोटालों में षडयंत्रों की जांच के आदेश से बौखलाई भाजपा जनता का ध्यान हटाने के लिए अगस्ता वेस्टलैंड मसले पर प्रेसवार्ता कर आम जनता को गुमराह करने के लिये झूठ का सहारा ले रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने पूछा कि धरमलाल कौशिक बतायें कि मोदी सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड और फिन मैकेनिका कंपनी जो ब्लैक लिस्टेड थी उसे ब्लैक लिस्ट से क्यों हटाया? ब्लैक लिस्टेड अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी को मेक इन इंडिया में क्यों हिस्सेदार बनाया? अगस्ता वेस्टलैंड को फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन दिला कर भारत में बनने वाले एडब्ल्यू 119 सैनिक हेलीकॉप्टर बनाने की इजाजत क्यों दी गई? अगस्ता वेस्टलैंड जो ब्लैक लिस्ट था उसे 2017 में 100 नेवल हेलीकॉप्टर निविदा में हिस्सेदारी क्यों दी गई? अगस्ता वेस्टलैंड और फिन मेकेनिका के अधिकारियों के खिलाफ मोदी सरकार अंतर्राष्ट्रीय अदालतों में सभी केस क्यों हार गई? क्रिश्चयन मिशेल पहले ही भारतीय मीडिया के सामने यह बात स्पष्ट कह चुका है कि मोदी सरकार और ईडी उन पर दबाव बना रही है कि वे झूठ बोलकर कांग्रेस के नेताओं का नाम ले तो मोदी सरकार इस पूरे प्रकरण से उसे बाहर कर देगी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि इससे स्पष्ट हो गया कि राफेल घोटाले में दागदार चौकीदार चोर अपने को पाक साफ बनाने के लिए जनता का ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस के नेताओं पर मनगढ़ंत आरोप लगा रही है। राफेल घोटाले के बाद अगस्ता वेस्टलैंड जो ब्लैक लिस्टेड कंपनी था जिसे ब्लैक लिस्ट से हटा कर लाभ पहुंचाया गया। ये चौकीदार ही चोर है का पार्ट 2 है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल