पांच डिसमिल से कम जमीनों की खरीद बिक्री की रोक हटा ना जनता को बड़ी राहत – सुशील आनंद शुक्ला
HNS24 NEWS December 30, 2018 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर 30दिसंबर पांच डिसमिल से कम जमीनों की खरीदी बिक्री नामांतरण में लगे रोक को हटाने और छोटे भू खण्डों के पंजीयन में हो रही परेशानियो को खत्म करने के राज्य सरकार के निर्णय का कांग्रेस ने स्वागत किया है । प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह निर्णय लोंगो की पीड़ा समझकर उसका संवेदनशीलता से निराकरण है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा प्रयोजित आपदा से मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की जनता को मुक्ति दिलवा दिया। प्रदेश भर में 3लाख 50हजार से अधिक लोगो के जमीनों का नामान्तरण तत्कालीनभाजपा सरकार के तानाशाही पूर्ण आदेश के कारण रुके पड़े थे इस निर्णय के बाद न सिर्फ इन लोगो को राहत मिलेगी। ऐसे लाखो लोग जिनके पास सिर्फ पांच डिसमिल से कम जमीनें ही थी। वे अपनी जररूतों को पूरा करने जमीन नही बेच पा रहे थे वे लोग भी शादी व्याह बीमारी शिक्षा आदि की के लिए अपनी जमीन को बेच पाएंगे।इसके अलावा नक्शा खसरा बटांकन ,आदि के कारण आम आदमी की जमीन खरीदने बेचने आदि में भाजपा सरकार द्वारा जबरिया थोपे गए। नियम कायदे से भी लोगो को राहत मिल गया। प्रदेश भर में चौतरफा विरोध और रमन मंत्रिमंडल में तीन बार चर्चा होने के बाद भी भाजपा सरकार चन्द लोंगो को फायदा पहुंचाने की नीयत से इस रोक को नहीं हटा रही थी। बिलासपुर उच्च न्यायालय ने पांच डिसमिल से कम जमीन के खरीद विक्री के नियम को शून्य कर दिया था लेकिन भाजपा सरकार की हठ धर्मिता के कारण उच्चन्यायालय के आदेश का पालन नही हो रहा था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूपI विपक्ष में रहते भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार के इस निर्णय के खिलाफ सदन से ले कर सड़के तक लड़ाई लड़ी थी। कांग्रेस सरकार बनने और मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल ने राज्य की जनता को राहत दे कर अपनी जनहित की उस लड़ाई को अंजाम तक पहुचा दिया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म