केंद्र सरकार की बड़ी चूक.. सही समय पर लोगों को वापस भेजने की नहीं की व्यवस्था : मंत्री टी एस सिंहदेव
HNS24 NEWS May 17, 2020 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरे देश प्रदेश में लॉक डाउन रखा गया है, अन्य प्रदेश में से आ रहे मजदूरों में कोरोना वायरस के संक्रमण पाए जा रहे हैं जिस पर छ ग के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा है कि स्वाभाविक है कि जिसका खतरा था आज वही होने जा रहा है, एक अनजान खतरा बनी हुई है यह होना ही था। जिस प्रदेश में थे वहां काफी संख्या में संक्रमण था और वहां से मजदूर अपने राज्य की ओर आ रहे हैं, जहां जंहा मजदूर थे, वहां वहां उन राज्यों ने समीक्षा की, उन राज्य में उनकी टेस्ट कर लेना चाहिए था ताकि उनके कोरोना के लक्षण है कि नहीं इसकी टेस्ट हो जानी थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पूरे देश में कोरोना के संक्रमित मरीज की संख्या बढ़ रही है और निश्चित तौर से और बढ़ने की चांस है। मै भगवान से प्राथना करता हूं कि यह संख्या सैकड़ों में ही रहे हजारों में न पहुंचे। मंत्री सिंहदेव ने यह भी कहा कि कोटा से जो सिलसिला शुरू हुआ था वह रुक नहीं सकता था जिस दिन कोटा के बच्चे आए थे मेरी सोच में तय हो चुका था कि अब सारे लोग अपने राज्यों की ओर जाएंगे इसे और रोका नहीं जा सकता था।
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने बड़ी बात कहीं की में मानता हूं कि केंद्र सरकार की बड़ी चूक हुई है, अगर लॉक डाउन पहले ट्रेन चलाए गई होती और टेस्ट कराकर उनकी सिम्टम्स की टेस्ट हुए रहती तो आज इतनी दिक्कतों का सामना राज्य सरकारों को नहीं करना पड़ता।