हथियार व टिफिन बम के साथ 03 नक्सली गिरफ्तार थाना बासागुड़ा और केरिपु 168 की कार्यवाही
HNS24 NEWS December 27, 2018 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : बस्तर ,दिनांक 27.12.2018 को थाना बासागुड़ा से उप निरीक्षक विनोद कशयप एवं केरिपु 168 वाहिनी सहायक कमाण्डेन्ड चरण तेज रेड्डी व सहायक कमाण्डेन्ड श्रीनिवासन जे के हमराह जिलाबल,डीआरजी एवं केरिपु का संयुक्त बल मुखबीर की सूचना के आधार पर नक्सली गस्त सर्चिग व फरार आरोपियों की पता तलाच्च पर ग्राम कोरसागुड़ा, आउटपल्ली की ओर रवाना हुये थे। ग्राम कोरसागुड़ा आउटपल्ली के जंगल में 03 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख भागने लगे, पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल घेराबंदी कर तीनो व्यक्तियों को पकड़ा गया। पुछताछ करने पर अपना नाम 01 ओयाम सोना पिता ओयाम बोरी उम्र 22 वर्द्गा साकिन आउटपल्ली पटेलपारा थाना बासागुड़ा (कोरसागुड़ा जनमिलिशया कमाण्डर), 02 ककेम लच्छू पिता ककेम सुकलू उम्र 24 वर्द्गा साकिन कोरसागुड़ा (कोरसागुड़ा जनमिलिच्चिया डिप्टी कमाण्डर), पदम विच्चेम पिता पाण्डु उम्र 28 वर्द्गा साकिन कोरसागुड़ा (जनमिलिच्चिया सदस्य) के होना बताये। आरोपी ओयाम सोना एवं ककेम लच्छू के कब्जे से एक-एक भरमार बन्दुक तथा पदम विच्चेम के पास से टिफिन बम को जप्त किया गया । पकड़े गये आरोपियों का थाना बासागुड़ा के अपराध क्रमांक 14/2018 धारा 307, भादवि.़ 3,4 वि.प.अधिनियम के अपराध में नामजद अपराध पंजीबद्ध है।
उक्त आरोपियों को थाना बासागुड़ा में विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।