छत्तीसगढ़ : रायपुर, 15 मई 2019खेती के लिए किसानों को उन्नत बीज के साथ-साथ उचित समय पर खाद, उर्वरक, पानी व अन्य संसाधनों की आवश्यकता होती है। इनके संतुलित उपयोग से कृषि उत्पादन 15-20 प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है। राज्य सरकार के कृषि द्वारा आगामी खरीफ मौसम के पूर्व प्रदेश के किसानों को आदिम जाति, सेवा सरकारी, समिति के माध्यम से रासायनिक खाद एवं धान, दलहन, तिलहन आदि बीज वितरण किया जा रहा है। खरीफ मौसम के लिए प्रदेश के किसानों को उनके मांग के अनुरूप अब-तक 72556 मैट्रिक टन रासायनिक खाद एवं 14377.73 क्विंटल उन्नत किस्म के प्रमाणित बीज का वितरण किया गया है।
कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों को खरीफ मौसम के लिए उत्तम किस्म के रासायनिक खाद यूरिया, सुपर फास्फेट, पोटाश, डी.ए.पी., एम.ए.पी., एन.पी.के., के कुल भण्डारण 5 लाख 19 हजार मैट्रिक टन के विरूद्व 72 हजार 556 मैट्रिक टन खाद वितरण किया जा चुका है। इसी प्रकार प्रदेश के सभी 27 जिलों के सहकारी समितियों के माध्यम से धान, मक्का, कोदो, कुटकी रागी, अरहर, उड़द, मूंग, कुल्थी, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, सूर्यमुखी आदि प्रमाणित लक्ष्य बीज 777953 क्विंटल के विरूद्व 14377.73 क्विंटल उन्नत किस्म के बीज का वितरण किया गया है।