November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

चित्रा : चंद्रपुर :  युवा विधायक रामकुमार यादव पर सत्ता के बाद संगठन ने भी भरोसा जताया है। विधायक बनने के बाद अब कांग्रेस संगठन ने प्रदेश प्रवक्ता जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी है। रविवार को पीसीसी द्वारा जारी सूची में 5 विधायकों को प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसमे इकलौती महिला के तौर पर कसडोल विधायक व संसदीय सचिव शकुंतला साहू को जगह दी गयी है।  प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार प्रदेश के पांच विधायकों को कांग्रेस संचार विभाग की ओर से प्रवक्ता बनाया गया है। दरअसल सरकार के ढाई साल पूर्ण होने के साथ ही कांग्रेस की भूपेश सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाने इस बार सरकार के विधायकों को ही जिम्मेदारी सौंपी गई है।

रामकुमार यादव ने कहा प्रदेश कांग्रेस की ओर से मुझे प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।  इसके लिए मैं पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। जिस आशा और उम्मीद के साथ मुझे जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे मैं पूरा करूंगा। कांग्रेस की नीति रीति को जनजन तक पहुंचाने और भूपेश सरकार के जन सरोकार से जुड़े फैसलों, योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने का काम पूरी जिम्मेदारी के साथ करूंगा । रामकुमार यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी और महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला के अलावा समस्त पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT