व्यापारी सुधीर की दबंगई… 8 वर्षों से नहीं किया राजस्व की राशि जमा ..मामला चंद्रपुर
HNS24 NEWS April 27, 2020 0 COMMENTSचंद्रपुर : जांजगीर चांपा जिला के चंद्रपुर नगर पंचायत के एक व्यापारी मनमानी पर उतर आया है और इसके दबंगई से नगर पंचायत सकते में है।
बता दें कि सुधीर कुमार गुप्ता ने नगर पंचायत से लीज में एक दुकान लिया था, लेकिन वे बिना अनुमति के उपरी तल पर दुकान निर्माण करा लिया है। इतना ही नहीं व्यापारी सुधीर ने 8 वर्षों से इन दुकानों का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन व्यापारी ने न तो एग्रीमेंट बनाया न ही अनुमति ली और तो और नगर पंचायत का शुल्क भी जमा नहीं कराया है। जिसको लेकर नगर पंचायत सीएमआ के द्वारा लगातार तीन बार नोटिस दिया गया, लेकिन उन्होंने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया।
यहां लिया था लीज में दुकान
सुधीर कुमार गुप्ता को नगर पंचायत चंद्रपुर वार्ड क्रमांक 13 में 7 नंबर की दुकान आवंटित हुआ था। लेकिन ये जनाब अपनी मनमानी करते हुए उपरी तल में एक और दुकान बना लिया।
लेना पड़ता है परमिशन
नगर पंचायत के अंर्तगत निर्मित दुकानों को लीज में दिया जाता है। लेकिन लेने के एग्रीमेंट में बनाया जाता है। अगर दुकान के उपरी तल पर निर्माण कराना चाहे तो उन्हें नगर पंचायत से अनुमति लेना आवश्यक होता है।
एग्रीमेंट भी नहीं बनाया
दुकानों को लीज में लेने के लिए एग्रीमेंट कराया जाता है, लेकिन सुधीर कुमार गुप्ता ने अनुबंध खत्म होने के बाद भी एग्रीमेंट नहीं कराया गया। जिसको लेकर सीएमओ ने कई बार नोटिस भी जारी किया, लेकिन वह जवाब नहीं दिया।
राजस्व की हो रही क्षति
नगर पंचायत में लीज की दुकानों के लिए एक शुल्क निर्धारित होती है। लेकिन व्यापारी के द्वारा शुल्क भी नहीं दिया जा रहा है। इससे शासन को लाखों का राजस्व का नुकसान हो रहा है।
दुकान को सीलबंद कर राजस्व की राशि वसूली की जाएगी
सुधीर कुमार गुप्ता को नोटिस भेजा गया है। तीन दिन के भीतर नोटिस का जवाब मांगा गया है। अगर नोटिस का जवाब नहीं दिया जाता तो दुकान को सीलबंद कर राजस्व की राशि वसूली की जाएगी।
मुन्ना देवांगन, सीएमओ, नगर पंचायत चंद्रपुर