मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संसदीय सचिव गणों एवं विधायक गणों ने की सौजन्य मुलाकात
HNS24 NEWS February 3, 2022 0 COMMENTSरायपुर 3 फरवरी 2022/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में संसदीय सचिव गणों एवं विधायक गणों ने सौजन्य मुलाकात की। छत्तीसगढ़ राज्य में भूमिहीन कृषि मजदूरों को लाभान्वित करने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुरू करने और इस योजना की पहली किस्त की राशि को हितग्राहियों के खाते में अंतरित किए जाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार जताया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सबको मिलकर छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करनी है और समाज के सभी वर्गों की ख़ुशहाली के लिए काम करना है।
इस अवसर पर संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव, विनोद सेवन लाल चंद्राकर, चंद्र देव राय, यूडी मिंज, कुंवर सिंह निषाद, रश्मि आशीष सिंह, शिशुपाल सोरी तथा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा, डॉ लक्ष्मी ध्रुव, ममता चंद्राकर, कुलदीप जुनेजा, भुनेश्वर बघेल, आशीष छाबड़ा, देवेंद्र यादव, प्रकाश नायक, विक्रम मंडावी, चंदन कश्यप, मोहित राम केरकेट्टा, गुलाब कमरो, चक्रधर सिदार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।