अपचारी के कब्जे से शराब बिक्री रकम नगदी 12,000/- रूपये किया गया जप्त
HNS24 NEWS April 26, 2020 0 COMMENTSरायपुर : प्रार्थी क्रिस्टोफर टोप्पो ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह आबकारी नियंत्रण कक्ष सिविल लाईन रायपुर में सहायक जिला आबकारी अधिकारी के पद पर पदस्थ है एवं उनके अधिनस्थ कटोरा तालाब रायपुर स्थित विदेशी मदिरा दुकान है। जिले में लकडाउन होने के कारण मदिरा दुकान पिछले एक माह से बंद है। दुकान के समस्त अभिलेख, दुकान के अंदर ही रखे हुये थे। दिनांक 21.04.2020 को शाम 07.00 बजे आवश्यकता पडने पर प्रार्थी द्वारा अपने स्टाफ को उक्त दुकान में जाकर अभिलेख लाने कहा गया था जो दुकान पहुंचने पर बताये कि दुकान के पीछे भाग के गोदाम के रोशन दान की खिडकी टूटी हुई है तब प्रार्थी द्वारा वहां पहुंचकर देखा तो दुकान के अंदर रखे हुये विभिन्न किस्म के मदिरा कुल 153 नग बोतल सी.एस.एम.सी.एल. द्वारा ब्रेवरेज कार्पोरेशन से खरीदी गई कीमत करीबन 38,895 रूपये नहीं थी। जिसकी आस पास पता तलाश किया कोई पता नहीं चला । किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 22.03.2020 से 21.04.2020 के मध्य उक्त दुकान के पीछे भाग के रोशनदान की खिडकी को तोडकर रात्रि में दुकान अंदर प्रवेश कर कुल 153 नग अलग – अलग ब्राण्ड की शराब की बोतल चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 175/20 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना सिविल लाईन की टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर घटना के संबंध में प्रार्थी तथा शराब दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही टीम द्वारा पूर्व में शराब दुकान में काम छोड़ चुके कर्मचारियों के संबंध में तस्दीक कर उनसे भी घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया। घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ – साथ तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि लाभांडी तेलीबांधा निवासी विकास यादव उर्फ गोगा जो कि पूर्व में भी नकबजनी/चोरी के प्रकरणों को अंजाम दे चुका है वह अपने दोस्तो को शराब पिला रहा है और नगदी रकम भी रखा है। टीम द्वारा विकास यादव उर्फ गोगा को पकड़कर पूछताछ किया गया। पूछताछ करने पर वह किसी भी प्रकार से घटना में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था। जिस पर टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर वह अधिक समय तक अपने झूठ पर टिक न सका और अपने एक अन्य अपचारी साथी के साथ मिलकर कटोरा तालाब रायपुर स्थित विदेशी मदिरा दुकान में लगे खिड़की को लोहे की राॅड से तोड़कर अंदर प्रवेश कर अलग – अलग ब्राण्ड की कुल 153 नग विदेशी शराब की बोतल चोरी करना स्वीकार किया गया। टीम द्वारा अपचारी बालक को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अपचारी द्वारा बताया गया कि चोरी करने के बाद कुछ शराब को वे स्वयं पीये एवं अपने दोस्तों को भी पिलाये तथा कुछ शराब की बोतलों को बिक्री कर दिये थे। अपचारी के कब्जे से चोरी किये गये शराब की बिक्री रकम नगदी 12,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त किया गया।अपचारी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल