November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

चित्रा पटेल : रायपुर : दिनांक06 अप्रैल 2020/ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कोरोना महामारी के नियंत्रण और रोकथाम के लिए किए गए लाॅकडाउन से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आज सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से फोन पर बात की और लाॅकडाउन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को जिलों में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री को रविवार को फेसबुक लाइव पर लाॅकडाउन के संबंधित कई शिकायतें प्राप्त हुई थी ।

गृहमंत्री साहू ने प्रदेश में किसी भी स्थिति में कालाबाजारी नहीं हो इस पर भी नियंत्रण रखने के निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों और विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने अत्यावश्यक सामानों की कालाबाजारी के बारे में प्राप्त किसी भी शिकायत पर तत्काल कड़ी कार्यवाही को कहा।  बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर सख्ती बरतने तथा जरूरी सामानों के लिए खुले दुकानों पर सोशल डिस्टेन्स का कड़ाई से पालन कराने को कहा। गृह मंत्री ने रविवार को फेसबुक पेज पर लाइव आकर प्रदेश की जनता से संवाद किए थे और लोगों द्वारा पूछे गए महत्वपूर्ण सवालों का जवाब भी दिए थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT