खाकी की दामन हुई दागदार: युवती को पत्नी बनाकर 7 साल तक दुष्कर्म का आरोप पुलिस कप्तान ने कहा: करूंगा कार्यवाही
HNS24 NEWS December 8, 2021 0 COMMENTS
सीधी।
मध्यप्रदेश में एक बार फिर पुलिस के दामन पर शादी के नाम पर दुष्कर्म के दाग लगे हैं सीधी जिले में एक पुलिसकर्मी ने खाकी को शर्मसार किया है आरोपों की माने तो आरक्षक ने एक युवती को शादी करने के नाम पर जालसाजी में फंसा कर 7 सालों तक दुष्कर्म किया है युवती ने आरोप लगाया कि इमोशनल ब्लैकमेल कर अलग-अलग तरीकों से दो लाख से ऊपर आरोपी पैसा भी येठ चुका है। हालांकि पूरे मामले में पुलिस कप्तान पंकज कुमावत ने आरोपी आरक्षक पर कार्रवाई करने की बात कही है।ये है पूरा मामला
इंदौर निवासी आराधना सिंह परिवर्तित नाम) ने पुलिस कप्तान पंकज कुमावत से गुहार लगाई है कि सीधी में तैनात आरक्षक दीपेश सिंह वैश्य से 2014 में मुलाकात हुई थी तब से एक दूसरे को जानते हैं एवं पसंद करने लगे थे बताया गया कि आरोपी आरक्षक 6 सालों तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा और शादी नहीं कर रहा था जनवरी 2021 में जब युवती ने इंदौर में मामला दर्ज करवाई तब आरोपी ने अपने बचाव के लिए युवती से शादी कर ली युवती ने बताया कि इस दरमियान आरोपी आरक्षक दीपेश सिंह वैश्य की जहां भी पदस्थापना होती थी वह अपने साथ रूम पर लाया करता था। आरोपी सीधी जिले के रामपुर नैकिन में भी रहता था और उस दरमियान भी युवती को बुलाकर कई बार दुष्कर्म किया है। आरोप है कि जनवरी में शादी बाद भी आरोपी आरक्षक कई बार दुष्कर्म किया है और मना करने पर पत्नी होने का हवाला दिया करता था। वही अब आरोपी ना अपनी पत्नी मानता है और ना ही अपने साथ रखने को तैयार है और ना अपनी सर्विस बुक में पत्नी की जगह में मेरा नाम चड़वा रहा है युवती ने बताया कि आरोपी आरक्षक सीधी निवासी एक लड़की के साथ शादी करने जा रहा है और उसको भी मेरे जैसे प्रेम जाल में फंसाया है। पीड़ित युवती ने पूरे मामले को लेकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
मीडिया कर्मियों से किया अभद्रता
युवती के आरोप के बाद जब मीडिया कर्मियों ने आरोपी आरक्षक दीपेश सिंह वैश्य से उसका पक्ष जानना चाहा तब आरक्षक के द्वारा मीडिया कर्मियों से ही अभद्रता पर उतर आया तथा फंसा देने की धमकी देने लगा। और लड़की को ही फ्रॉड बोलने लगा।
इनका कहना है
इनका कहना है
मामले की शिकायत प्राप्त हुई है युवती सर्विस बुक में नाम चढ़ाने की बात कर रही थी। वही आरोपों की भी जांच की जा रही है पूरे मामले पर कार्रवाई की जाएगी
पंकज कुमावत
पुलिस कप्तान सीधी