रायपुर : दिनांक 03 अप्रैल 2020. प्रदेश में पीलिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने कहा है। स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव को पत्र लिखकर स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति और अच्छी साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने विभागीय अमले को निर्देशित करने कहा है।स्वास्थ्य सचिव ने दोनों विभागों के सचिवों को कहा है कि रायपुर जिले में हाल ही में पीलिया के मरीज पाए गए हैं। इसकी रोकथाम के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत प्रत्येक स्तर पर जल शुद्धिकरण तथा नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा बेहतर साफ-सफाई के लिए आवश्यक कार्यवाही किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT