November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

छत्तीसगढ़ : रायपुर राजधानी के थाना टिकरापारा रायपुर में प्रार्थी शेख असमत अली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह छत्तीसगढ़ नगर अम्बेडकर चैक रायपुर का निवासी है तथा ट्रांसपोर्टिग का काम करता है।दिनांक 11-12-18 को लगभग 12/30 बजे प्रार्थी तथा उसका दोस्त मोह0 सादिक तिगाला के साथ डुमरतराई सब्जी मंडी के पास खड़े होकर गाड़ी मंे सामान लोड करवा रहे थे उसी समय प्रार्थी के साथी सादिक उर्फ मोनू को भोला दीप निवासी संतोषी नगर रायपुर ने मोबा0 से बात कर कहा कि मार्बल आर्ट दुकान के पास मार्बल लाईन धरम नगर में एक बात करना है कहकर बुलाया है। तब प्रार्थी तथा मोह0 सादिक मो0सा0 में बैठकर उक्त स्थान पर जाने पर वहां पर प्रतीक भालाधरे निवासी छत्तीसगढ़ नगर तथा भोला दीप निवासी संतोषी नगर मौजूद थे प्रार्थी तथा सादिक जैसे ही मो0सा0 से उतरे प्रतीक भालाधरे तथा भोला दीप ने मोह0 सादिक को सुबह सिगरेट मांगने पर क्यों नही दे रहा है ज्यादा होशियार बनता है कहरक सिगरेट मांगने की बात को लेकर पूर्व विवाद की रंजिश पर दोनों मिलकर हाथ थप्पड़ से मार किये प्रतीक भालाधरे ने अपने हाथ में रखंे धारदार चाकू से मोह0 सादिक उर्फ मोनू को साले जान से मार दुंगा कहकर बायें तरफ की पसली व पीठ व कमर के पास पीछे भाग में मारकर प्राण घातक हमला कर चोंट पहुचांया । घटना को विकाश शर्मा तथा बंटी पाल ने देखा तथा बीच बचाव किया है। मोह0 सादिक को प्रार्थीं मो0सा0 बैठाकर राजधानी अस्पताल में ईलाज हेतु ले गया वहां के स्टाप द्वारा चोंट की स्थिति को देखते हुये ईलाज न कर मेकाहारा अस्पताल ले जाने की सलाह देने पर प्रार्थी मेकाहारा अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 572/18 धारा 307, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में क्राईम ब्रांच व थाना टिकरापारा की टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी कर उसके छिपने के हर संभावित स्थानों पर रेड कार्यवाही कर आरोपी प्रतीक भालाधरे को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम को आरोपी के नागपुर में छिपे होने की जानकारी प्राप्त होने पर टीम नागपुर रवाना हुई। टीम द्वारा आरोपी प्रतीक भालाधरे को गोंदिया से गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपी की निशानदेही में घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी- प्रतीक भालाधरे पिता स्व0 राजकुमार भालाधरे उम्र 23 साल निवासी अम्बेड़कर चैक ममता किराना स्टोर के पास छत्तीसगढ़ नगर थाना टिकरापारा रायपुर।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT