रायपुर : रायपुर में अब कुछ ही जगह पर सब्जी बाजार लगेगी। जिसमें हिंद स्र्पोटिंग लाखेनगर मैदान,बस स्टैंड के पीछे पंडरी,साइंस कालेज मैदान,इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा और बीटीआई मैदान शंकरनगर में सब्जी बाजार में मुनादी करते हुए शहर में सब्जी बेंचने के लिए पांच जगह तय की गई है। कोरोंोना
को रो ना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सभी को मास्क लगा कर ,इस निश्चित दूरी बनाकर सब्जी दुकान लगाई जाएगी, जिसमें खरीदी और बिक्री करने वाले नियम के मुताबिक मास्क लगाना होगा। इन सभी जगहों पर विक्रेता सब्जी बेंच सकते हैं जिससे जरूरतें पूरी हो जायेगी।एक निश्चित दूरी बनाकर खड़े होंगे,यदि नियम का पालन नहीं किया तो जुर्माना देना होगा।दैनिक जरूरत की चीजों के लिए खुल रही दुकानों का समय भी एक घंटा घटा दिया गया है। पहले सुबह 9 से शाम 5 बजे तक था जिसे शाम 4 बजे तक कर दिया गया है। लेकिन मेडिकल दुकानें पूरे समय खुले रहेंगे