November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना ने बनाया रिकॉर्ड स्वास्थ्य विभाग के मीडिया बुलेटिन के अनुसार आज 24 घंटे में 17397 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की हुई पहचान और वही 219 की मौत हुई है।

रायपुर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान 3215 और मौत 57 की हुई। रायपुर की आंकड़ा देखें तो मौत में कमी आई है कल रायपुर मैं 65 लोगों की मृत्यु हुई थी। आज कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ी है।

जिलेवार दृष्टि से देखा जाए तो कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा रायपुर में 3215, दुर्गा में 1857, बिलासपुर में 1317, रायगढ़ में 1144, जांजगीर में 908, बलौदा बाजार में 801, कोरवा में 840, राजनंदगांव में 973, मुंगेली में 521, बालोद में 363, बेमेतरा में 421, कवर्धा में 444, धमतरी में 470, महासमुंद में 479, गरियाबंद में 332, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 301, सरगुजा में 433, कोरिया में 413, सरगुजा में 440 , बलरामपुर में 380, बस्तर में 199, कोंडा गांव में 141, दंतेवाड़ा में 40, सुकमा में 23, कांकेर में 482, अट्ठारह बीजापुर में 34, अन्य राज्य में 11, संक्रमण के आंकड़े आए हैं।

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित की संख्या रायपुर में 3215 उसके बाद दुर्गा में 1857 इसी तरह बिलासपुर में 1317 रायगढ़ में 1144 कोरबा में 843 जांजगीर में 908 इन जिलों में सबसे ज्यादा corona संक्रमण केस सामने आए हैं
वहीं कोरोना संक्रमण से हुई मृत्यु के आंकड़े देखें तो सबसे ज्यादा रायपुर में हुई है 57 उसके बाद बिलासपुर में 40,दुर्ग23, उसके बाद कोरबा में 19, धमतरी में 14 और तथा राजनंदगांव में 11की मौत हुई है ।
छत्तीसगढ़ के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि
कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या 14284 लो स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए ठीक होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

और वर्तमान में कुल सक्रिय केस 123456 है
आज 24 घंटे में 57185 लोगों की कोरोना टेस्ट हुई हैै।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT