November 24, 2024
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

जोधपुर(राज.) : कोरोना वायरस की कहर के बीच अब पूरे प्रदेश में लॉक डाउन (Lock down) 21 दिन कर दिया का किया गया है.लेकिन जोधपुर समेत कई जगह लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करने से नहीं चूक रहे हैं. जोधपुर में लॉक डाउन के दौरान जनता घरों से बाहर दिखी.लिहाजा पुलिस को अब सख्ती करनी पड़ी रही है.बुधवार को पुलिस की सख्ती के कई नजारे सामने आए.
*सड़क पर पकड़ा गया तो करने लगा मिन्नतें*
जोधपुर शहर के मेड़ती गेट इलाके में 2 युवक बाइक पर जा रहे थे.इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उनसे घर से बाहर आने की वजह पूछी, लेकिन वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इस पर एक पुलिसकर्मी ने दोनों युवकों की जमकर आवभगत कर डाली.मार पड़ते ही ये दोनों युवक बाइक लेकर वहां से भाग गए. इस बीच पावटा चौराहे पर एक बाइक सवार पकड़ा गया तो वह जमीन पर बैठ गया और बार बार पुलिस के पैर पकड़ कर चालान ना करने की मिन्नतें करने लगा.
*सीएम दे चुके हैं कर्फ्यू लगाने की चेतावनी*
कुछ ऐसा ही नजारा शहर के आखलिया चौराहे पर देखने को मिला. यहां बेवजह घूम रहे एक युवक से पुलिस ने उठक बैठक निकलवाई. बाद में हिदायत देकर छोड़ दिया. पुलिस लगातार आमजन को सचेत कर रही है कि लॉक डाउन के चलते घरों में रहें. कोरोना वायरस से बचाव ही इसका इलाज है. उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के उल्लंघन से नाराज सीएम पहले ही कर्फ्यू लगाने की चेतावनी दे चुके हैं.
*राजस्थान में 22 मार्च से ही लॉक डाउन है*
गौरतलब है कि राजस्थान में कोरोना के 1464 सेम्पल टेस्ट किए गए हैं. इनमें से
1417 सेम्पल नेगेटिव और 32 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. बाकी सेम्पल अभी अंडर प्रोसेस हैं.कोरोना के प्रभाव को देखते हुए सरकार एहतियात के सभी कदम उठा रही है.सीएम गहलोत लगातार पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.कोरोन वायरस से उपजे हालात के बाद प्रदेश में 22 मार्च को ही लॉक डाउन कर दिया गया था.

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT