विधायक विकास उपाध्याय ने जोन 8 के कमिश्नर – कर्मचारी , पार्षदों , सफाई ठेकदारों की ली बैठक
HNS24 NEWS March 23, 2020 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक23 मार्च सोमवार को आज प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने जोन आठ में तमाम पार्षद व जोन आठ के कमिश्नर और सफाई ठेकेदारों की बैठक ली। विधायक विकास उपाध्याय ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर बड़े ही सजग है एवं हर स्तर पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगे हुए है कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के नाम एक संदेश दिया है उस संदेश वाहन को भी साउंड के साथ ई-रिक्शा में लगाकर नागरिकों को जागरूक करने प्रत्येक वार्ड में,गली,मोहल्ले में किया गया रवाना इस संदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल के स्वेक्षिक जनता कर्फ्यू में कोरोना वायरस की महामारी से बचने और लड़ने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया इससे मेरा विश्वाश प्रबल होगया है अतः आप सब अगले कुछ हप्ते तक अपने दायित्व का इसी तरह पालन करे और अपने घरों में रहे तो हम सब मिलकर कोरोना वायरस महामारी को हराने में सफल हो जायेगे जिसमे 31 मार्च तक शहर को लॉक डाउन किया गया है इस लॉक डाउन की स्थिति में जरूरत के समान जैसे किराना स्टोर,मेडिकल एवं अस्पताल,सब्जी, दुध,पेट्रोल पम्प,घरेलू गैस की सुविधा चालू रहेगी आम जनता के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी बनाई गई है नगर निगम जोन क्रमांक एक,जोन क्रमांक आठ जोन क्रमांक पांच एवं जोन क्रमांक सात में जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया,प्रवीण गहलोत,विनोद पांडेय,अरुण ध्रुव स्वास्थ्य अधिकारी,सफाई ठेकेदार एवं पार्षदो के साथ बेठक कर कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रित करने इसे जड़ से मिटाने बेठक आहूत की गई। पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने जनता के स्वास्थ्य के प्रति बड़े ही सजग है एवं कोरोना वायरस को मात देने के लिए किसी तरह की परवाह किये बिना सीधी टक्कर ले रहे पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने सबसे पहले जनता कर्फ्यू के लिए जनता को धन्यवाद दिए और कहा कि इस महामारी के लिए जनता भी तैयार है जो उन्होंने एक दिन की जनता कर्फ्यू में कर दिखाया विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि शहर में 144 धारा चल रही है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जनता के स्वास्थ्य के लिए शहर को लॉक डाउन कर रखे है स्कूल,कॉलेज,मॉल,बस स्टैंड,शॉपिंग सब बंद है सिर्फ जनता की रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किराना स्टोर,मेडिकल स्टोर,अस्पताल,घरेलू गैस,सब्जी,दूध आदि को इसमे छूट दिया गया है जिससे जनता को किसी प्रकार की तकलीफ न हो इसी स्तर पर आज संबंधित नगर निगम जोन में जोन कमिश्नर,स्वास्थ्य अधिकारी ,सफाई ठेकेदार एवं पार्षदो के साथ जोन वॉइस प्रत्येक वार्ड एवं गली,मोहल्ले एवं शहर को सेनेटाइजर कर ब्लीचिंग पाउडर,फॉगिंग,सफाई को लेकर बेठक रखी गई है आम जनता की सुरक्षा उनके स्वास्थ्य की रक्षा पहला कर्तव्य है बेठक में वार्ड एवं शहर को सेनेटाइजर करने,ब्लीचिंग पाउडर,फॉगिंग एवं साफ-सफाई को लेकर जोन कमिश्नर,स्वास्थ्य अधिकारी,सफाई ठेकेदार एवं पार्षदो के साथ बेठक की गई इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संदेश प्रदेश के नाम संदेश वाहन को आम नागरिकों को जागरूक करने साउंड ई-रिक्शा को प्रत्येक वार्ड में रवाना किया गया एवं जनता से अपील की जा रही है कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले अधिक से अधिक घर मे रहे भीड़-भाड़ वाले इलाके में एक हाथ की दूरी बनाके रखे आज के इस जोन क्रमांक पांच एवं जोन क्रमांक सात में रायपुर के महापौर एजाज ढेबर भी उपस्थित हुए ओर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर वार्ड एवं शहर को सेनेटाइज करने पर विचार-विमर्श किये आज के इस बेठक में महापौर एजाज ढेबर,एमआईसी सदस्य एवं पार्षद नागभूषण राव, श्रीकुमार मेनन,ज्ञानेश शर्मा,रितेश त्रिपाठी,सुरेश चन्नावार,आकाश शर्मा,सुंदरलाल जोगी,डॉ.अनुराम साहू,अमर बंसल,आशीष चंद्रवंशी,हीरेन्द्र देवांगन,गज्जू साहू,मीनल चौबे,विनोद अग्रवाल,मणिराम साहू,मंजू वारेंद्र साहू,भलाराम साहू,प्रकाश जगत,रजियन्त ध्रुव,प्रमोद शर्मा,कामिनी पुरषोत्तम देवांगन,लक्ष्मी वर्मा,दीपक जायसवाल,उत्तम साहू,मन्नू यदु,जितेंद्र अग्रवाल,आकाश दुबे,तेषु नंद कुमार साहू,(zho) जोन हेल्थ ऑफिसर,सेनेटाइज इंस्पेक्टर,सफाई ठेकेदार आदि उपस्थित हुए।