November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

छत्तीसगढ़ : रायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ पत्रकार सुरक्षा कानून का प्रावधान लागू करने की दिशा में निर्देश दिये जाने का स्वागत करते हुए रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आम्बेडारे ने कहा है कि इसे ठीक उसी तत्परता से लागू किया जाना चाहिए, जैसे जन घोषणा पत्र में शामिल किसानों की कर्ज माफी तथा समर्थन मूल्य के वादे को निभाया गया है। आम्बेडारे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पत्रकार सुरक्षा के मामले में सार्थक पहल की है। इसे तय समय सीमा में अमल में लाया जाना आवश्यक है। पत्रकारों की सुरक्षा चिंता का विषय बनी हुई है। नक्सल मोर्चे पर पत्रकार मारे जा रहे हैं तो कमोवेश यही हालात पूरे प्रदेश में हैं। पत्रकारों पर हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। उनके कर्त्तव्य निर्वहन में बाधा डालने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। खनन माफिया, भूमाफिया, कोयला माफिया से लेकर नौकरशाही तक पत्रकारों के मार्ग में खतरा बनकर खड़ी रहती हैं। पत्रकारों को सामाजिक मोर्चे पर भी हर पल खतरा बना रहता है। उन पर झूठे मुकदमे लादने की कोशिश की जाती है। ऐसे हालात में यह व्यवस्था होनी चाहिए कि प्रदेश के सभी प्रेस क्लब तथा पत्रकार संगठनों से चर्चा कर आवश्यक सुझाव लिए जायें और ऐसा पत्रकार सुरक्षा कानून अस्तित्व में लाया जाय जो पूरी तरह ठोस हो और जिसका उल्लंघन न होने की गारंटी हो। आम्बेडारे ने कहा कि जनता और शासन के बीच के इस संवाद सेतु की सुरक्षा पर तत्काल ठोस कानून बनाने की जरूरत है। इस विषय में रायपुर प्रेस क्लब सहित समूचे प्रदेश के पत्रकार संगठन लम्बे समय से शासन का ध्यान आकर्षित करते रहे हैं लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून का वचन दिया है। मुख्यमंत्री ने इस पर निर्देश दे दिये हैं, आशा है कि पत्रकारों को उत्पीड़न से मुक्ति दिलाने सरकार त्वरित गति से कानून बनायेगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES

1 COMMENTS

  1. HNS24 NEWS Posted on December 21, 2018 at 10:19 pm

    प्रेस क्लब

    Reply
LEAVE A COMMENT