रायपुर : मध्य प्रदेश में मची सियासी भूचाल। प्रदेश में मची सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश कांग्रेस सरकार से नाराज कांग्रेस के बागी हुए विधायकों का विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने का सिलसिला शाम होते-होते बढ़कर 22 तक पहुंच गया । मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद जहां एक तरफ कमलनाथ सरकार के लिए संकट बढ़ गया है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने अपने विधायकों को बस से राज्य से बाहर भेज रही है। विधायक
भाजपा के सभी विधायक बस से भोपाल एयर पोर्ट पहुंचे पर किसी को नहीं पता कि उनकी कहा के जाया जा रहा है। टी वी चैनल रिपोर्ट के अनुसार विधायकों को मीडिया से कुछ बताने को मना किया गया हो मानो, कई विधायक अलग अलग बोल रहे हैं,उनको यह भी नहीं पता कि पार्टी कितने दिनों के लिए भेज रही है,और तो कई बोलते की होली मनाने को जा रहे हैं,जबकि होली तो आज खत्म हो गई ,बीजेपी अपने विधायकों को बस के जरिए मध्य प्रदेश से बाहर भेज रही है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी अपने विधायकों को बेंगलुरु या दिल्ली या हरियाणा भेज सकती है।बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद पीएम मोदी नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय से चले गए।