विधायक विकास उपाध्याय ने कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी देकर… हर्बल युक्त गुलाल के साथ मनाई होली
HNS24 NEWS March 10, 2020 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक10 मार्च 2020, होली त्योहार के पावन पर्व पर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने जनता को होली की बधाई देने पहुंचे जनता के बीच खुली ट्रक में सवार होकर बड़े – बुजुर्गों से आशीर्वाद ले कर मनाई जागरूकता होली।आज विश्व मे कोरोना वायरस का डर आम जनता के मन मे समाया हुआ है, कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी देकर हर्बल युक्त गुलाल के साथ मनाई गई होली।विधायक विकास उपाध्याय ने सुबह से ही 07:00 बजे काँग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन की शुरुवात शारदा चौक से बड़े खुले ट्रक में सवार होकर पश्चिम विधानसभा के विभिन्न वार्डो में घूमते हुए जनता के बीच मे जाकर सुरक्षित और बचाव वाली होली की जानकारी देते हुए कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी। विधायक ने प्रत्येक वार्ड में होली मिलन के पूर्व अपने से बड़े-बुजुर्गों का लिए आशीर्वाद एवं युवाओं के साथ नाच-गाकर मनाई होली।आज खुशियों का दिन है होली प्रेम और स्नेह का त्योहार है, आज के दिन आपसी कड़वाहट भुलाकर खुशियों के रंग में रंगने का त्योहार है। विकास उपाध्याय ने यह भी कहा कि होली का त्योहार भाई चारे के त्योहार है होली खुशियों ओर जश्न का दिन है, कोरोना वायरस से किसी भी तरह से भयभीत होने की जरूरत नही सर्दी,खासी,बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अपने नजदीकी अस्पताल में जांच कराए एवं 36 से 37 डिग्री सेल्सियस होने से कोरोना के वायरस मर जाते है जिसका इमिनियूटी पवार कमजोर है और रामसागरपारा वार्ड,आजाद चौक,विवेकानंद आश्रम, रामकुंड,ड दीनदयाल उपाध्याय नगर,रायपुरा,मोहाबा बाजार, कोटा,राभारत माता चौक,गुढ़ियारी,खमतराई एवं विभिन्न वार्डो में घूमकर हीरापुर में समापन कर पर्यावरण को सुरक्षित रख खेले, विकास उपाध्याय के वार्ड के समस्त कार्यकर्ता एवं आम जनता उपस्थित थे।