November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर : भोपाल ज्योतिरा दित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा क्या दिया, कमलनाथ सरकार अनाथ हो गई । यह तो तय ही था कि कमलनाथ की वजह से कांग्रेस में जिस तरह आंतरिक विद्रोह की आग धधक रही थी एक ना एक दिन कांग्रेस का हाथ उसमें जलना ही था। यह कह सकते हैं कि मध्यप्रदेश में हाथ से सत्ता जाने की वजह कमलनाथ ही थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने में कमलनाथ का हाथ था । इससे इनकार नहीं किया जा सकता वह मुख्यमंत्री होकर भी ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुना सीट को नहीं बचा सके।

मध्यप्रदेश में 1 सप्ताह के अंदर जिस तरह का राजनीतिक उथल-पुथल हुआ उसे एक बात साफ है कि आने वाले समय में अब कांग्रेश मध्यप्रदेश में कभी भी नहीं उठ पाएगी । इस नए सियासी घटना से पर्दे के पीछे से जो खबर आ रही है,उससे जाहिर है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी से राज्यसभा भेजे जाएंगे और वे केंद्र में मंत्री बनाए जा सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि वे मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम बने या फिर सीएम अथवा उनके किसी करीबी को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। और शिवराज सिंह चौहान यदि सरकार बनाते हैं तो जाहिर सी बात है कि कांग्रेस के 19 विधायकों ने जो इस्तीफा दिया है उनका इस्तीफा मंजूर होने पर एक बार फिर चुनाव होगा और वे मंत्री बनाए जा सकते हैं।
ऐसा भी हो सकता है की कांग्रेस से और लोग इस्तीफा दे और एक नया दल बनाकर बीजेपी का समर्थन कर दें। दल बदल का कानून कहां तक इस प्रक्रिया को सहयोग करेगा,अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

ऐतिहासिक सियासी घटना चक्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के लिए महाराज बन गए और सत्ता में शिवराज की वापसी हो गई।

बीजेपी से विंध्य क्षेत्र के किस विधायक को मंत्री पद मिलेगा अभी से जोड़-तोड़ की सियासी प्रक्रिया शुरू हो गई है। 40 साल बाद सिंधिया ने कांग्रेस को बाय-बाय किया और बीजेपी को हेलो हाय बोला । इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि अमित शाह इस पूरे सियासी घटना के शाह बनकर उभरे हैं। सूत्रों के मुताबिक 
एक आशंका है कि आने वाले समय में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार गिर सकती है। 

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT