किसानों के हितार्थ में फैसला लेने वाले पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल–सुशील शर्मा
HNS24 NEWS December 21, 2018 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : भाटापारा–प्रदेश कांगेस सचिव सुशील शर्मा ने भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा के बयान को हास्यापद बताते हुए कहा कि खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे की कहावत को चरितार्थ कर रहे है,15 साल भाजापा की सरकार प्रदेश में रही तब किसानों की चिंता नही हुई,भाटापारा के धान संग्रहण केन्द्र देवरी,सुमा,राजाड्डर,कोटमी में करोड़ों रुपये का धान घोटाले पर चुप क्यों रहे,लेकिन कांग्रेस चुप नही रहने वाली इस ऐतिहासिक धान घोटाले की सीबीआई जांच कराने काँग्रेश कार्यकर्ताओ ने सी एम भूपेश बघेल के मार्गदर्शन और नेतृत्व में सिंगारपुर गांव से लेकर भाटापारा तक कि पदयात्रा तपती गर्मी में की थी,उस दौरान किसानों से किये वादों और अपने पावो में पड़े छालों को कैसे भूल सकते हैं, जब छ ग में किसानों के हितैषी कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे पहले कांग्रेस के घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने की शुरुवात किसानों के कर्जा माफी,धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपिया प्रति किवंतल और झीरम घाटी में हुये कांग्रेस नेताओं के नर संहार की S I T जाँच की तत्काल दूरगामी निर्णय से भाजापा के प्रवक्ता और भाटापारा विधायक तिलमिला कर उलजुलूल बयान बाजी कर रहे है।
सुशील शर्मा ने कहा कि किसान के बेटा, छतीशगाडिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व मे प्रदेश में विकाश की अनेक काम प्रारम्भ किये जायेंगे,भरस्र्टचार को समाप्त करने की सुरूवात भी हो चुकी है।