November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

कोंडागांव : कोंडागांव ज़िला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम पंचायत बनियागांव के नज़दीक विगत रात्री दबंगों द्वारा स्थानीय ढाबा में भोजन करने आये युवक पर जानलेवा हमला किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक  मुख्यालय से महज़ 12 किलोमीटर आगे राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक पर बसे ग्राम बनियागांव के निवासी राहुल नेताम उम्र 23 वर्ष पिता सुंदर लाल नेताम पर उस वक़्त कुछ स्थानीय दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया जब वे भोजन करने पास के ही ढाबा में आये हुए थे।

दरअसल पूरा मामला यह हैकि बनियागांव के निवासी राहुल नेताम उम्र 23 वर्ष जोकि अपने बड़े भाई व एक अन्य स्थानीय मित्र के साथ ढाबा में भोजन करने पहुंचा था। इसीबीच बनियागांव के ही कुछ स्थानीय युवक जोकि शराब के नशे में धुत थे वहां पहुंचे व राहुल नेताम और उसके भाई को गाली गलौच करते हुए ढाबा के अंदर ही उनका भोजन फेंक दिए। बताया जा रहा हैकि राहुल नेताम द्वारा उक्त दबंगों के ख़िलाफ़ पूर्व में किसी घटना पर बयान दर्ज़ कराया गया था, जिसकारण वे उससे चिढ़े हुए थे। बताया गया है कि पूर्व में भी कई बार इन लोगों द्वारा कहीं देखें जाने पर देख लेने व जान से मारने की धमकी दिया जाते रहा है। आरोपियों द्वारा इस घटना के पूर्व एक विवाह समारोह में भी मारपीट करने की ख़बर पता लगी है।

मौका पाकर उन्होंने कुछ और लोगों को वहां बुलाया और राहुल नेताम पर किसी धारदार हथियार से हमला करने लगे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दबंगों ने पहले तो राहुल नेताम को जातिसूचक व अन्य अभद्र गालियां दिया व उसे घेर कर उसे पीटते रहें बाद में किसी धारदार हथियार से उसपर वार किए जिससे उसके दाहिने आंख के ऊपर घर जख़्म हुआ है तथा एक हाथ की उंगली का ऊपरी हिस्सा भी कटकर अलग हो गई है।

राहुल नेताम व उसके भाई द्वारा उक्त घटना में गांव के ही तीन युवकों जोकि केवल दिवान, राजा सेठिया व दुर्गेश सेठिया के रूप में पहचान बताते हुए कोतवाली थाना में घटना की प्राथमिक सूचना दिया गया जिसपर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही आरंभ कर दिया है। घटना में शामिल अन्य युवकों की पहचान व पतासाज़ी

उक्त मामले में आरोपी युवकों के ख़िलाफ़ भादवि की धारा 294, 323, 324 व 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। ख़बर लगी हैकि बाद में आरोपियों द्वारा भी काउंटर केस दर्ज़ कराया गया है।

उक्त घटना में राहुल नेताम की हालत नाज़ुक बताई जा रही है, परिजनों ने बताया हैकि उपचार के दौरान वे कई बार बेहोश हो जा रहे हैं। नाज़ुक स्थिति को देखते हुए उन्हें स्थानीय ज़िला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफ़र कर दिया है।

काउंटर केस करने के बाद आरोपी युवक फ़रार हैं व पुलिस द्वारा मामले के दोनों पक्षों द्वारा शिकायत पर जांच जारी है ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT