जनपद पंचायत बीजापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनरेगा के कार्यो को मशीनरी से करवाकर प्रदेश सरकार के नियमो की उड़ा रहे धज्जियां
HNS24 NEWS April 9, 2020 0 COMMENTSईश्वर सोनी : बीजापुर : बीजापुर जनपद पंचायत के अधिकारी कोरोना संक्रमण को नजरअंदाज कर करवा रहे नियमो को ताक में रखकर मनरेगा के कार्य जंहा एक ओर पूरा विश्व कोरोना वायरस संक्रमण के कहर से जूझ रहा है वंही जनपद पंचायत के अधिकारी के निर्देश पर पंचायतो के सचिव एंव रोजगर सहायक नियमो को ताक में रखकर कई गांवों में मनरेगा के तहत कामो को करवा रहे है एक ओर जंहा धारा 144 उलंघन कराते हुए 15 से 20 मजदूरों से काम करवा रहे है वंही कार्यस्थल पर काम कर रहे मजदूरों को साबुन एंव हैंडवाश व मास्क भी उपलब्ध नही कराया गया साथ ही काम कर रहे मजदूरों को आवश्यक दूरी के निर्देश भी मिले है लेकिन ज्यादा मात्रा में मजदूरों को बिना डिस्टेंश के लापरवाही पूर्वक काम कराया जा रहा है जिसके चलते संक्रमण की आशंका बनी हुई है।
वंही कई जगहों पर मजदूरों को रोजगार देने के बजाय मशीनों से डबरी ओर तालाब का निर्माण कराया जा रहा है
एक जगह पर मशीनों से काम चलते देख जब वँहा खड़े एक ग्रामीण से जानकारी ली तो उस ग्रामीण ने बताया की जनपद के अधिकारी और इंजीनियर – सचिव के निर्देश पर ट्रैक्टरों से काम कराया जा रहा है ताकि जल्द काम पूरा हो
जिस तरह जिले में कई जगह मजदूरों के बजाय मशीनरी से मनरेगा के काम चल रहे उससे साफ जाहिर होता है कि यंहा के लोगो को रोजगार मिलना बंद हो जाएगा और एक बड़ी समस्या बेरोजगारी के रूप में सरकार के सामने उत्तपन्न हो जाएगी। एक ओर सरकार बेरोजगारो को रोजगार उपलब्ध कराने के मकसद से मनरेगा में काम करवाने के निर्देश दे रही है वंही बीजापुर जनपद के अधिकारी मशीनों से काम करवाकर सरकार के नियमो की धज्जियां उड़ा कर ग्रामीणों के हक को मारने में लगे है।