रायपुर : प्रार्थी आयुष सिंह ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सन्यासीपारा खमतराई में रहता है तथा पढ़ाई करता है। प्रार्थी दिनांक 22.02.20 को करीबन शाम 05ः00 बजे से 05ः30 बजे के मध्य अपने साथी सांई किरण के साथ एक्टीवा वाहन मंे सवार होकर रूपेश सैलून खमतराई बाजार जा रहे थे कि रास्ते में पानी टंकी के पास दो लड़के मोटर सायकल से आए और प्रार्थी के एक्टीवा वाहन को कट मारते हुये निकले जिस पर प्रार्थी और उसके दोस्त बोले कि गाड़ी देखकर चलाओं तो वे लोग प्रार्थी एवं उसके दोस्त को गंदी-गंदी गालियां देते हुये निकल गये तथा आगे आओ देख लेंगे बोले। प्रार्थी अपने दोस्त सांई किरण को रूपेश सैलून में छोड़कर खमतराई बाजार मोची दुकान के पास गया तथा प्रार्थी के साथ उसका दोस्त राजू भी था तभी वहां पर वो दोनों मोटर सायकल सवार लड़के राहुल रूद्रा, भूषण तथा एक अन्य लड़का आये तथा प्रार्थी को अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का व पत्थर से जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने लगे, जिस पर प्रार्थी वहां से भागकर मोची दुकान के बगल में छिप गया। फिर तीनों लड़के रूपेश सैलून में जाकर प्रार्थी के दोस्त सांई किरण के साथ मारपीट करने लगे तो प्रार्थी तथा उसका एक अन्य दोस्त आदित्य तिवारी जाकर बीच बचाव करने लगे तभी राहुल रूद्रा अपने पास रखें चाकू जैसे चीज से सांई किरण को मारा जिससे उसके बायें तरफ कमर के पास चोट आकर खून निकलने लगा जिसे प्रार्थी और उसका दोस्त राहुल वर्मा मिलकर अस्पताल ले गये तथा अस्पताल में ईलाज के दौरान सांई किरण का फौत हो गया। जिस पर थाना खमतराई में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमंाक 88/20 धारा 294, 506, 323, 324, 302, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख द्वारा हत्या के प्रकरण को गंभीरता से लिया जाकर नगर पुलिस अधीक्षक उरला एवं थाना प्रभारी रमाकांत साहू खमतराई को आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर थाना प्रभारी खमतराई द्वारा थाना खमतराई की एक विशेष टीम का गठन किया गया तथा टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा प्रार्थी एवं उसके दोस्तों से मृतक व आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने के साथ – साथ घटना के संबंध में आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया। टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी कर उनके छिपने के हर संभावित स्थानों पर लगातार रेड कार्यवाही करते हुये अंततः आरोपी रूद्र साहू, योगेश भारती एवं भूषण निषाद को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पूछताछ मंे आरोपियों द्वारा हत्या की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटर सायकल जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी योगेश भारती पिता कुसुम भारती उम्र 21 साल निवासी सन्यासीपारा खमतराई रायपुर, रूद्र कुमार साहू पिता डुमन साहू उम्र 20 साल निवासी सन्यासीपारा खमतराई रायपुर, भूषण निषाद पिता स्व0 बाला राम निषाद उम्र 19 साल निवासी ब्रम्हदेई पारा खमतराई रायपुर।