बिग ब्रेकिंग… मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा अगर उनको मांग करना ही है.. तो केंद्र सरकार से करें
HNS24 NEWS February 23, 2020 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा पहली बार राष्ट्रीय कृषि मेला बारा डेरा में आयोजन किया गया है मैं किसी मंत्री विभागीय अधिकारी कर्मचारी को बधाई देता हूं… और कहां किसानों के लिए नई नई तकनीकी, कृषि उत्पादन की जानकारी दी जा रही है किसान भाइयों को लाभकारी होगा… पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा बृजमोहन अग्रवाल जी कृषि मंत्री थे तो 70 लाख मीट्रिक टन धाम खरीदी किए थे और आज 83 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हुई है..पहले 14 – 15 लाख किसान धान बिक्री करते थे और आज 18 से 19 लाख किसान धान बेच चुके हैं.. मुख्यमंत्री ने अभी कहा की. अगर उनको मांग करना है तो केंद्र सरकार से मांग करना चाहिए… किसान सम्मान निधि है वह सिर्फ 6000 मिलती है … यदि भाजपा वाले किसानों के हितेषी है.. मानते हैं तो चौथा जो किस्त नहीं मिला है वही दिलवा दे..वीडियो देखे….