रायपुर : दिनांक7 फरवरी 2020 को नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने ग्राम तेलीबांधा प.ह.नं. 14 में भू-माफियाओं द्वारा जमीन कब्जाकरने के मामला को लेकर रायपुर अनुभाग के तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रणव सिंह द्वारा भूमाफियाओं एवं दोषियों के पक्ष में आदेश पारित किया है, उक्त प्रकरण की तत्काल जांच कराने तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही कराने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया । इसके लिये प्रार्थीगण विजेन्द्र यादव, कलिया यादव सहित अन्य प्रार्थियों द्वारा आवेदन लिखकर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया को उक्त बेजा-कब्जा जमीन में हक दिलाने तथा अनुविभगीय अधिकारी प्रणव सिंह, भूमाफियाओं और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने अपील की गई है ।
उल्लेखनीय है कि रायपुर तहसील के तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री प्रणव सिंह द्वारा अपील क्रमांक 175 एवं 184/ब-121 वर्ष 2018-19, 3 जनवरी 2020 को पारित आदेश के विरुद्ध विजेन्द्र यादव सहित शिकायतकर्ताओं ने दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए आरोप लगाया गया है कि श्री प्रणव सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने तहसीलदार रायपुर द्वारा 12 सितम्बर 2019 के माध्यम से शासन के पक्ष में पारित भू-अर्जित आदेश को निरस्त कर न केवल शासन को नुकसान पहुंचाया है बल्कि भू-माफियाओं के साथ सांठ-गांठ करते हुए पंजीकृत एवं शासकीय दस्तावेज में कूटरचना की पुष्टि होने के उपरांत भी भूमाफियाओं के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही न करते हुए उनके ही पक्ष में आदेश पारित कर दिये हैं ।
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को लिखे निवेदन पत्र में प्रार्थीगण श्री विजेन्द्र यादव, श्रीमती कलिया यादव सहित अन्य प्रार्थियों द्वारा कहा गया है कि उक्त आरोपियों द्वारा पंजीकृत बंटवारानामा 26 फरवरी 2000 में कूटरचना कर न केवल भूअर्जित रकबे को बंटवारा कर षड़यंत्र, छल, धोखाधड़ी एवं कूटरचना कर पृथक-पृथक खाते में दर्ज करवाये हैं बल्कि आरोपियों द्वारा अस्तित्वहीन रकबा भी नवीन रुप से सृजित किया गया है ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म