चारों स्कुली नाबालिक बच्चों को उडीसा के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन से किया गया सकुशल बरामद
HNS24 NEWS February 7, 2020 0 COMMENTSरायपुर : रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख ने खुलासा करते हुए कहा कि 4 जनवरी को टाटीबंध से 04 स्कूली नाबालिक बच्चे गायब हुए थे , उनको उडीसा के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन से सही सलामत बरामद किया गया । प्रार्थी सुशील कुमार निषाद, मनजीत सिंह एवं सुधीर रंजन सिंह ने थाना आमानाका मंे रिपोर्ट दर्ज कराये कि उनके बच्चे प्रातः 07ः15 बजे घर से स्कुल जाने निकले थे, जो स्कुल नहीं गये चारोें बच्चों की अनुपस्थिति की सूचना स्कुल प्रबंधन द्वारा बच्चों के परिजनों को दिया गया। जिस पर परिजन अपने – अपने बच्चों को आसपास ढूंढे व बच्चों के संबंध में रिश्तेदारों से पूछताछ किये, परंतु चारों बच्चों का कहीं कोई पता नहीं चला। जिस पर थाना आमानाका में चारों नाबालिक बच्चों का गुम इंसान कायम कर अपराध क्रमांक 32/20, 33/20, 34/20 एवं 35/20 धारा 363 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना आमानाका क्षेत्र से एक साथ 04 नाबालिक स्कुली बच्चों के गुम होने की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय आरिफ एच शेख द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लिया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध, नगर पुलिस अधीक्षक, आजाद चैक एवं थाना प्रभारी आमानाका को गुम बच्चों को दस्तयाब करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी आमानाका के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर गुम बच्चों की पतासाजी प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा बच्चों के परिजनों व आसपास के लोगों से बच्चों के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुये बच्चों के स्कुल जाकर उनके दोस्तों से भी जानकारी प्राप्त किया गया। सायबर सेल के द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पृथक से टीम लगायी गई जिसके द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को अवलोकन करने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण कर गुम स्कुली बच्चों को लोकेट करने का प्रयास किया जा रहा था साथ ही आसपास के सभी सरहदी राज्यों के थानों एवं जी.आर.पी. तथा आर.पी.एफ. से सतत् संपर्क किया गया था। जिसके फलस्वरूप टीम को बच्चों की उपस्थिति उडीसा के राउरकेला रेलवे स्टेशन में होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर टीम तत्काल उडीसा रवाना होकर राउरकेला रेलवे स्टेशन जाकर बच्चों के संबंध मंे पतासाजी व पूछताछ कर जानकरी प्राप्त किया जाकर सभी गुम बच्चों को उडीसा के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर रायपुर लाया गया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल