November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

कोरबा : राज्य में जिला पंचायत चुनाव के मद्देनजर कोरबा जिला पंचायत की चुनावी जन सभाओं को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सम्बोधित किया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भागीदारी निभाई। आज शुक्रवार 31 जनवरी 2020 को राजस्व मंत्री ने ग्रामीण अंचलों में अनेक जन सभाओं को सम्बोधित किया। अपने भाषण में अग्रवाल ने ग्रामीणों को शासन की नीतियों और आम नागरिकों के लिए लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कोरबा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य की उम्मीदवार मदन राठौर को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। मंत्री  अग्रवाल ने ग्रामीणों से शासन की लोक हितकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील भी की है। राजस्व मंत्री ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों और आम नागरिकों के हित में अनेक योजनाएं संचालित की हैं जिससे उनके जीवन स्तर में व्यापक पैमाने पर सुधार आयेगा। जरूरत है तो उन सभी योजनाओं का लाभ उठाने की। अग्रवाल ने इस बात पर जोर देकर कहा कि सरकार की सभी योजनाएं जिला पंचायत के माध्यम से लागू की जाती है, अतएव वे सभी मिलकर योग्य और भरोसे के प्रत्यासी को विजयी बनावे ताकि उनकी बातें सुगमता से सुनी जा सकें और शासन की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उन्हें मिल सके।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT