अवैध रूप से कफ सिरप ( व्छ।त्।ग्) की तस्करी करते मेडिकल एजेंसी के प्रोपाईटरों सहित कुल 05 आरोपी गिरफ्तार
HNS24 NEWS January 25, 2020 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 23.01.2020 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि आर्टिका वाहन में कुछ व्यक्ति कफ सिरप भरकर रायपुर तेलघानी नाका की ओर जा रहे है। मुखबीर की सूचना को गंभीरता से लेते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री आरिफ एच शेख द्वारा प्रफुल्ल ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं डी.सी. पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली को आरोपियों की पतासाजी कर कफ सिरप सहित रंगे हाथ पकड़ने के निर्देश दिय गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया जाकर तेलघानी नाका एवं उसके आसपास नाकेबंदी कर मुखबीर के द्वारा बताये गये वाहन
को पकड़ने हेतु टैªप पार्टी लगाया गया। इसी दौरान तेलघानी नाका की ओर आ रही अर्टिका वाहन क्रमांक ब्ळ.11.।ड.7131 को रोककर वाहन की तलाशी लिया गया, वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 720 नग प्लास्टिक शीशी प्रत्येक में 100डस् भरा हुआ व्छ।त्।ग् कफ सिरप जिसमें ब्वकमपदम च्ीवेचींजम ब्ीसवतचीमदपतंउपदम डंसमंजम रखा होना पाया गया। कफ सिरप के संबंध में आरोपी (1.) नितेश विरानी पिता स्व. सुन्दर विरानी उम्र-37 वर्ष साकिन चांपा रहेसा बेड़ा ब्राम्हणपारा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा (2.) मनोज नामदेव पिता देवराम नामदेव उम्र-32 वर्ष चांपा सिवनी बंगला चैक थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा से उक्त सिरप के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग की गई परंतु आरोपियों द्वारा कफ सिरप के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत करने में असमर्थता जतायी गई जिस पर आरोपियों द्वारा अवैध रूप से कफ सिरप का परिवहन करना पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 22/20 धारा 21बी एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी नितेश विरानी एवं मनोज नामदेव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी नितेश विरानी ने बताया कि वह जांजगीर चांपा में निवास कर पाॅलीथीन ट्रेडिंग सप्लाई का काम करता है तथा उसने यह भी बताया कि वह कफ सिरप को भाटापारा जिला बलौदा बाजार निवासी अनिल कामनानी जिसका तेलघानी नाका रायपुर में प्रेम प्रकाश मेडिकल एजेंसी है से लेकर जांजगीर चांपा जा रहा था। टीम द्वारा अनिल कामनानी की पतासाजी कर पकड़कर पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने कफ सिरप हेतु धीरज माधवानी जो हिन्दकुश कंपनी का डण्त्ण् है एवं एरिया सेल्समेन का काम करता है तथा डुमरतराई स्थित अशोका सेल्स में भी कार्य करता से संपर्क कर मंगाया था। जिस पर टीम द्वारा धीरज माधवानी की पतासाजी किया जाकर उसे गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में बताया कि उक्त कफ सिरफ को उ.प्र. के ईमर कंपनी से ट्रांसपोर्ट के जरिये मंगाया था एवं अनिल कामनानी, नितेश विरानी एवं डुमरतराई स्थित अशोका सेल्स के प्रोपाईटर अमित गुरूबक्षाणी को सप्लाई करना स्वीकार किया। जिस पर टीम द्वारा छापेमारी कार्यवाही कर सभी आरोपियों के कब्जे से कुल 1800 नग व्छ।त्।ग् कफ सिरप कीमती लगभग 2,50,000/- (दो लाख पचास हजार रूपये) एवं कफ सिरप तस्करी हेतु प्रयुक्त अर्टिका वाहन क्रमांक ब्ळ.11.।ड.7131 जप्त किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
01. नितेश विरानी पिता स्व. सुन्दर विरानी उम्र-37 वर्ष साकिन चांपा रहेसा बेड़ा ब्राम्हणपारा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा
02. मनोज नामदेव पिता देवराम नामदेव उम्र-32 वर्ष चांपा सिवनी बंगला चैक थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा।
03. अनिल कामनानी पिता स्व0 मुरारी लाल कामनानी उम्र 45 साल निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा जिला बलौदा बाजार।
04. धीरज माधवानी पिता मोहन लाल माधवानी उम्र 31 साल निवासी सिंधी धर्मशाला के पास पंडरी रायपुर।
05. अमित गुरूबक्षाणी पिता स्व0 बच्चू मल गुरूबक्षाणी उम्र 37 साल निवासी गली नंबर 06 रवि ग्राम तेलीबांधा रायपुर।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म